बेड़ो, रांची: धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर शुक्रवार को दो गुट आमने सामने आ गए थे. इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया था. इस विवाद के बाद बेड़ो में व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकान स्वतः बंद रहें. इसे देखते हुए पुलिस और शांति समिति के सदस्यों के अलावा रामनवमी पूजा समिति के सदस्य सड़क पर उतरे और लोगों से अपनी दुकान और प्रतिष्ठान खोलने की अपील की.
ये भी पढ़ें:Ranchi News: रांची में दो समुदाय के बीच तनाव, लाउड स्पीकर को लेकर विवाद के बाद बेड़ो में पुलिस बल तैनात
दरअसल, बेड़ो क्षेत्र के करांजी गांव में दो धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर शुक्रवार की रात में दो गुटों में झड़प हो गया था. हालांकि इस मामले में पुलिस तुरंत एक्टिव हुई बाद पुलिस और पदाधिकारियों ने समझा बुझाकर दोनों पक्ष के लोगों को शांत करवाया.
इधर, उस घटना के बाद बेड़ो शहरी क्षेत्र की सभी दुकाने वह सब्जी बाजार बंद रहे. इससे लोगों को परेशानियों का समाना करना पड़ा. इसे देखथे हुए डीएसपी रजत मणिक बाखला, बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ सुमंत तिर्की, थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता, शांति समिति के सदस्य, रामनवमी पूजा समित और सरहुल पूजा समिति के लोग सड़क पर उतरे. इन लोगों ने बेड़ो शहरी क्षेत्र में घूम घूमकर दुकानदारों और सब्जी बजार के लोगों से अपनी दुकाने खोलने की अपील की.
इन्होंने आम लोगो से शांति व्यवस्था बनाकर शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की. इसके अलावा किसी भी तरह की अफवाह या घटना पर तुरंत पुलिस प्रशासन को खबर करने की अपील भी लोगों से की. पुलिस ने आम नागरिकों को आश्वस्त किया गया कि उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में शस्त्र बल तैनात हैं. बीडीओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर ध्यान न दें.