ETV Bharat / state

Sunday Lockdown: राजधानी के चौक-चौराहों पर मुस्तैद दिखी पुलिस, संक्रमण को लेकर आमलोग भी दिखे जागरूक - Ranchi News

कोरोना की रोकथाम के लिए झारखंड में संडे संपूर्ण लॉकडाउन (Sunday Lockdown) की घोषणा की गई है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए रांची पुलिस चौक-चौराहों पर मुस्तैद दिखी. लॉकडाउन में सिर्फ आवश्यक सेवा को ही चालू रखा गया है. वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया.

ETV Bharat
लॉकडाउन का असर
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 3:40 PM IST

Updated : Jun 20, 2021, 3:54 PM IST

रांची: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए झारखंड सहित राजधानी रांची में संडे संपूर्ण लॉकडाउन (Sunday Lockdown) का हर तरफ असर दिखा. रांची के सभी प्रमुख बाजार बंद रहे. सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी काफी कम दिखी. अधिकांश जगहों पर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि कुछ जगहों पर लोग बेवजह घरों से निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस लौटा दिया.

इसे भी पढ़ें: कोरोना ने छीनी लोहारों की रोजी, बंदी के कगार पर बटाली उद्योग

आम लोग में दिखी जागरुकता

संपूर्ण लॉकडाउन में अधिकांश लोग संक्रमण से बचने के लिए अपने घरों में रहे, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे, जो बेवजह सड़कों पर आना-जाना कर रहे थे. हालांकि वैसे लोगों की संख्या कम दिखी. पुलिस बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों से बेहद कड़ाई से निपट रही थी. इस दौरान पुलिस ने लगभग दो दर्जन लोगों का फाइन भी काटा. वहीं कई लोगों को वापस घर भेज दिया गया. संपूर्ण लॉकडाउन के दिन वैसे लोग जो अपने कामों से घर से बाहर निकले थे, उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन जो लोग झूठा बहाने बनाकर अपने घरों से निकले थे, उनको मुसीबतों का सामना करना पड़ा.

देखें पूरी रिपोर्ट

हर तरफ पुलिस मुस्तैद

संपूर्ण लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए राजधानी में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था. मौसम खराब होने के वावजूद राजधानी में हर चौक-चौराहे पर पुलिसवाले पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर लगे रहे. राजधानी में रांची पुलिस बल के अलावा शहर में पेट्रोलिंग के लिए आईआरबी के जवानों को भी लगाया गया था. शहर के सभी थाना प्रभारी भी सड़कों पर नजर आए. सभी अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. रांची के लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पिछले रविवार की तुलना में इस बार लोग काफी कम घरों से निकले हैं, जो निकले भी हैं उनके पीछे कोई न कोई ठोस वजह थी.

इसे भी पढे़ं: RIMS में 22 जून तक खुलेंगी ओपीडी, पुराने भवन का होगा जीर्णोद्धार

झारखंड में कोरोना से 5,099 लोगों की मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 44,086 लोगों के सैंपल की कोरोना जांच हुई, जिसमें 135 लोग कोरोना संक्रमित मिले. वहीं, 305 लोगों ने कोरोना को मात दी. राज्य में अब कोरोना के लगभग 1,639 एक्टिव केस हैं. जबकि अभी तक राज्य में 5,099 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

रांची: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए झारखंड सहित राजधानी रांची में संडे संपूर्ण लॉकडाउन (Sunday Lockdown) का हर तरफ असर दिखा. रांची के सभी प्रमुख बाजार बंद रहे. सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी काफी कम दिखी. अधिकांश जगहों पर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि कुछ जगहों पर लोग बेवजह घरों से निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस लौटा दिया.

इसे भी पढ़ें: कोरोना ने छीनी लोहारों की रोजी, बंदी के कगार पर बटाली उद्योग

आम लोग में दिखी जागरुकता

संपूर्ण लॉकडाउन में अधिकांश लोग संक्रमण से बचने के लिए अपने घरों में रहे, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे, जो बेवजह सड़कों पर आना-जाना कर रहे थे. हालांकि वैसे लोगों की संख्या कम दिखी. पुलिस बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों से बेहद कड़ाई से निपट रही थी. इस दौरान पुलिस ने लगभग दो दर्जन लोगों का फाइन भी काटा. वहीं कई लोगों को वापस घर भेज दिया गया. संपूर्ण लॉकडाउन के दिन वैसे लोग जो अपने कामों से घर से बाहर निकले थे, उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन जो लोग झूठा बहाने बनाकर अपने घरों से निकले थे, उनको मुसीबतों का सामना करना पड़ा.

देखें पूरी रिपोर्ट

हर तरफ पुलिस मुस्तैद

संपूर्ण लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए राजधानी में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था. मौसम खराब होने के वावजूद राजधानी में हर चौक-चौराहे पर पुलिसवाले पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर लगे रहे. राजधानी में रांची पुलिस बल के अलावा शहर में पेट्रोलिंग के लिए आईआरबी के जवानों को भी लगाया गया था. शहर के सभी थाना प्रभारी भी सड़कों पर नजर आए. सभी अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. रांची के लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पिछले रविवार की तुलना में इस बार लोग काफी कम घरों से निकले हैं, जो निकले भी हैं उनके पीछे कोई न कोई ठोस वजह थी.

इसे भी पढे़ं: RIMS में 22 जून तक खुलेंगी ओपीडी, पुराने भवन का होगा जीर्णोद्धार

झारखंड में कोरोना से 5,099 लोगों की मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 44,086 लोगों के सैंपल की कोरोना जांच हुई, जिसमें 135 लोग कोरोना संक्रमित मिले. वहीं, 305 लोगों ने कोरोना को मात दी. राज्य में अब कोरोना के लगभग 1,639 एक्टिव केस हैं. जबकि अभी तक राज्य में 5,099 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

Last Updated : Jun 20, 2021, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.