रांची: शनिवार सुबह से ही रांची बंद का असर नजर आ रहा है. राजधानी के कई चौक और चौराहों पर आदिवासी संगठन के लोग नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने रोड जाम कर आवागमन बाधित कर दिया है. बता दें कि सरना झंडा के अपमान के विरोध में विभिन्न आदिवासी संगठनों ने रांची बंद का आह्वान किया है. जिसका व्यापक असर देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- Ranchi News: रांची बंद को लेकर अलर्ट हुई पुलिस, शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
झारखंड पाहन महासंघ और अन्य आदिवासी संगठनों द्वारा 8 अप्रैल को प्रस्तावित बंद को लेकर संगठन के लोग सड़क पर उतर गए हैं. जिसक वजह से राजधानी में सुबह में खुली दुकानों को उनके द्वारा बंद कराया जा रहा है. बिरसा चौक बायपास रोड के पास आदिवासी संगठन के लोगों ने भारी संख्या में आकर जाम कर दिया है, जिस वजह से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इससे पहले शुक्रवार शाम को ही आदिवासी संगठनों के द्वारा मशाल जुलूस निकालकर बंद करने की घोषणा की गई थी. जिसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं.
पाहन महासंघ, केंद्रीय सरना समिति, राजी प्रार्थना महासभा सहित विभिन्न आदिवासी संगठनों ने रांची बंद का आह्वान किया है. इसको लेकर रांची पुलिस की तरफ से 40 मजिस्ट्रेट और 800 पुलिसकर्मियों को पूरे शहर में तैनात किया गया है. इतना ही नहीं प्रोफेशनल फोटोग्राफरों को भी मौके पर तैनात कर उनसे वीडियोग्राफी कराई जा रही है. जिससे उपद्रव करने वालों से बाद में निपटा जा सके.
बता दें कि लालपुर थाना अंतर्गत लोअर करमटोली में लगे एक जमीन पर लगे सरना झंडा का अपमान किया था. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि आदिवासियों के सम्मान और स्वाभिमान को अपमानित करने की कोशिश की गई है. इसको लेकर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी थी.