रांची: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में कोरोना का असर देखने को मिलेगा. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार तैयारियां कम हैं. झांकियों का निर्माण भी काफी धीमी गति से चल रहा है. कई विभागों ने तो अब तक झांकी निर्माण को लेकर टेंडर तक नहीं निकाला है.
झांकी निर्माण भी सुस्त
पिछले साल 11 विभागों के लिए 15 झांकियां निकाली गईं थीं. वहीं, इस बार इसमें कटौती की गई है. इस वर्ष सीमित संसाधनों और सीमित लोगों की मौजूदगी में 11 विभागों की झांकियां निकाली जाएंगी. इसमें शिक्षा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, वन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग के अलावा अन्य विभाग शामिल हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक अब तक झांकी निर्माण को लेकर अधिकतर विभाग ने टेंडर भी नहीं निकाला है. इस कारण मोरहाबादी स्थित झांकी निर्माण स्थल पर झांकियों का निर्माण भी काफी सुस्त गति से हो रहा है. काम करवा रहे ठेकेदारों का कहना है कि इस वर्ष विभागीय स्तर पर झांकी निर्माण को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है. हालांकि, शिक्षा विभाग ने झांकी निर्माण को लेकर टेंडर निकाला है और इस साल कोरोनी की वजह से शिक्षा पर पड़े असर को झांकी के माध्यम से दिखाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बाबूलाल के बयान पर JMM विधायक का पलटवार, कहा- फ्यूज बल्ब गैंग को नकार चुकी है जनता
स्कूली बच्चों के प्रवेश पर रोक
सरकारी गाइडलाइन के तहत समारोह स्थल पर स्कूली बच्चों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. बुजुर्गों को भी समारोह में आने से मना किया गया है. साथ ही एनसीसी कैडेट्स और स्काउट गाइड की टुकड़ी परेड में शामिल नहीं होगी.