रांचीः राज्य के लगभग 14 हजार सरकारी स्कूल और जिले के तमाम कोचिंग संस्थान सोमवार से खुल गए हैं. लेकिन, स्कलों में बच्चों की उपस्थिति कम दिखी. वहीं कुछ स्कूलों में उम्मीद से ज्यादा छात्र-छात्राएं पहुंचे. हालांकि, रांची विश्वविद्यालय के कॉलेज फिलहाल नहीं खोले गए हैं. ईटीवी भारत की टीम रांची के संत अन्ना स्कूल, जिला स्कूल, बाल कृष्ण प्लस टू स्कूल और बरियातू स्थित बालिका उच्च विद्यालय के साथ-साथ मारवाड़ी स्कूल, डीएवी स्कूल समेत कई स्कूलों का जायजा लिया. इन स्कूलों में थर्मल स्कैनिंग के बाद ही बच्चों को प्रवेश की अनुमती दी जा रही थी.
यह भी पढ़ेंःपारा शिक्षकों की सरकार को चेतावनी, मांगे नहीं मानने पर विधानसभा सत्र के दौरान होगा जोरदार आंदोलन
राज्य के नेतरहाट आवासीय विद्यालय, इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, समाज कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालयों के साथ-साथ स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से संचालित स्कूलों को एक मार्च से खोल दिए गए हैं. इन स्कूलों में आठवीं, नवमीं और ग्यारहवीं की कक्षाएं शुरू की गई. इससे पहले मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को देखते हुए दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं चल रही थीं.
अभिभावक से अनुमित लेना जरूरी
स्कूलों के साथ-साथ आईटीआई, कौशल विकास केंद्र और कोचिंग भी शुरू हो गये हैं. इन संस्थानों को कंटेनमेंट जोन के बाहर ही खोले जाने का निर्देश है. बता दें कि राज्य में 10वीं और 12वीं के स्कूल 21 दिसंबर से ही खुल गए थे. हालांकि इसमें छात्रों की उपस्थिति कम है. छात्रों को स्कूल आने के लिए अभिभावकों से अनुमित लेनी जरूरी है.
स्कूलों के लिए जारी की गई है गाइडलाइन
राज्य सरकार की ओर से पहले ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक विशेष गाइडलाइन स्कूलों के लिए जारी की गई थी. इसके साथ ही स्कूली साक्षरता विभाग की ओर से भी एक एसओपी जारी किया गया था. इस गाइडलाइन के आधार पर ही स्कूलों को खोल दिया गया है. स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों के चेहरे में काफी खुशी देखी. विद्यार्थियों ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई से ज्यादा लाभ नहीं मिल रहा था. अब शिक्षकों के सामने पढ़ाई करेंगे, जिसका लाभ मिलेगा.
नहीं खुले रांची विश्वविद्यालय के कॉलेज
वहीं दूसरी ओर रांची विश्वविद्यालय के एक भी कॉलेज एक मार्च से नहीं खुले हैं. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से विश्वविद्यालय को पत्र नहीं मिला है, इसलिए कॉलेज नहीं खोले गए. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि 5 मार्च के बाद धीरे-धीरे सभी कॉलेज खोले जाएंगे. इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं.
इन गाइडलाइन्स का करना है पालन
- स्कूलों को रोजाना करना है सैनिटाइजेशन
- विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए मास्क जरूरी
- एक बेंच पर 2 विद्यार्थियों को बैठने की व्यवस्था
- शौचालय में साबुन या डिटॉल रखना अनिवार्य
- गोल घेरा में ही विद्यार्थियों को स्कूलों में करना है प्रवेश
मिड डे मील का नहीं हुआ वितरण
पहले दिन किसी भी स्कूल में मिड डे मील का वितरण नहीं किया गया है. क्योंकि इसके लिए रोसैया को कोविड-19 टेस्ट और प्रमाण पत्र लाना जरूरी है धीरे-धीरे इस व्यवस्था को सुचारू किया जाएगा.