रांचीः जिला स्कूल परिसर में जिले के शिक्षा पदाधिकारियों और तमाम निजी स्कूलों के प्रधान अध्यापकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान कोविड-19 के दौर में स्कूलों के संचालन के साथ ही आरटीई के तहत निजी स्कूलों में अब तक नामांकन की स्थिति को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई. इस दौरान निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य से कई जानकारियां भी विभागीय अधिकारियों ने मांगी है.
इसे भी पढ़ें- सीबीआई के बाद ईडी ने शुरू की कोयला तस्करी मामले में पूछताछ
बीपीएल विद्यार्थियों के नामांकन की मांगी गई जानकारी
वहीं सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा आरटीई के तहत बीपीएल के विद्यार्थियों का नामांकन को लेकर निजी स्कूलों की ओर से अब तक क्या अपडेट किया गया है, इसकी जानकारी हासिल की गई है. आरटीई के तहत तमाम निजी स्कूलों को 25 फीसदी बच्चों का नामांकन अपने स्कूलों में करना है और इसकी वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के उद्देश्य से ही शिक्षा पदाधिकारियों ने खासकर इस बैठक का आयोजन किया था. बैठक के दौरान विभागीय पदाधिकारियों को जानकारी मिली कि अब तक मात्र 303 विद्यार्थियों का ही नामांकन विभिन्न स्कूलों में हुआ है. अभी भी नामांकन को लेकर प्रक्रिया चल रही है.
विभाग के पास नहीं है आंकड़ा
स्कूलों से जल्द से जल्द नामांकन की स्थिति को लेकर जानकारी मांगी गई है. इसके साथ ही बीपीएल विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई है. किसी भी हाल में ऑफलाइन तरीके से आवेदन स्कूलों को लेने से विभाग ने मना किया है. इसकी जानकारी बैठक के दौरान स्कूल प्रबंधकों को दी गई है. वहीं आरटीई के तहत नामांकन में कोताही बरतने वाले स्कूलों पर शिक्षा विभाग के विभागीय अधिकारियों ने मौके पर मौजूद स्कूल प्रबंधकों को दी है.