रांची: शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो अपने क्षेत्र के एक बेहतर जन नेता के रूप में जाने जाते हैं. हमेशा ही वह कुछ अलग करने की कोशिश भी करते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान यह घोषणा की है कि मैट्रिक और इंटर के स्टेट टॉपर को ऑल्टो कार देकर वह खुद सम्मानित करेंगे. गौरतलब है कि जैक के माध्यम से इंटरमीडिएट और मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 28 मई से शुरू किया जा रहा है. जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह तक परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा.
टॉपर्स को मिलेंगे ऑल्टो कार
ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान सूबे के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने यह घोषणा की है कि जो विद्यार्थी मैट्रिक और इंटर में राज्य में टॉपर होंगे. उन्हें वह अल्टो कार देकर सम्मानित करेंगे. यानी कि टॉपर विद्यार्थी टॉपर्स का सर्टिफिकेट लेने के साथ-साथ अपने साथ ऑल्टो की चाबी लेकर भी घर जाएंगे.