ETV Bharat / state

मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तैयारी जोरों पर, शिक्षा उपनिदेशक ने केंद्र अधीक्षकों को दिए कई निर्देश - इंटर परीक्षा की तैयारी

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 4 मई से मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का आयोजन किया जाना है. परीक्षा की तैयारी को लेकर रांची के जिला स्कूल परिसर में दक्षिणी छोटानागपुर के शिक्षा उप निदेशक अरविंद विजय बिलुंग की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.

education-deputy-director-meeting-to-prepare-for-matric-and-inter-examination-in-ranchi
केंद्र अधीक्षकों को दिए कई निर्देश
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 10:23 PM IST

रांची: मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की तैयारी को लेकर राजधानी रांची के जिला स्कूल परिसर में दक्षिणी छोटानागपुर के शिक्षा उप निदेशक अरविंद विजय बिलुंग की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई. बैठक के दौरान परीक्षा केंद्र के अधीक्षकों को कई दिशा निर्देश दिए गए.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: रांची के बाजारों में कोरोना गाइडलाइन का कितना हो रहा है पालन, यहां जानें



केंद्र अधीक्षकों को दिया गया निर्देश
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 4 मई से मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा में राज्य भर के कुल सात लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. राज्य भर में 2100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. रांची जिले में 105 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा में 36,180 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और इस परीक्षा में 39,488 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. रांची जिले के परीक्षा केंद्रों की स्थिति, भौतिक संसाधन और कोरोना वायरस के बीच कैसे परीक्षा सुचारू तरीके से संचालित हो, इन तमाम मामलों को लेकर एक विशेष बैठक शिक्षा उप निदेशक की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक के दौरान रांची जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के परीक्षा अधीक्षक शामिल हुए. इस अवसर पर शिक्षा उपनिदेशक ने उन्हें परीक्षा संचालन को लेकर कई दिशा निर्देश दिए हैं.


कोरोना को लेकर विशेष चर्चा
बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था, बेंच डेस्क की उपलब्धता, तमाम परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे और विभिन्न सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई है. शिक्षा उप निदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने कहा कि विभाग के लिए यह दोनों परीक्षाओं का आयोजन करना महामारी के मद्देनजर चुनौतीपूर्ण है, इसके बावजूद कोविड-19 को लेकर जारी प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए यह परीक्षाएं आयोजित करना भी जरूरी है.

रांची: मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की तैयारी को लेकर राजधानी रांची के जिला स्कूल परिसर में दक्षिणी छोटानागपुर के शिक्षा उप निदेशक अरविंद विजय बिलुंग की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई. बैठक के दौरान परीक्षा केंद्र के अधीक्षकों को कई दिशा निर्देश दिए गए.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: रांची के बाजारों में कोरोना गाइडलाइन का कितना हो रहा है पालन, यहां जानें



केंद्र अधीक्षकों को दिया गया निर्देश
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 4 मई से मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा में राज्य भर के कुल सात लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. राज्य भर में 2100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. रांची जिले में 105 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा में 36,180 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और इस परीक्षा में 39,488 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. रांची जिले के परीक्षा केंद्रों की स्थिति, भौतिक संसाधन और कोरोना वायरस के बीच कैसे परीक्षा सुचारू तरीके से संचालित हो, इन तमाम मामलों को लेकर एक विशेष बैठक शिक्षा उप निदेशक की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक के दौरान रांची जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के परीक्षा अधीक्षक शामिल हुए. इस अवसर पर शिक्षा उपनिदेशक ने उन्हें परीक्षा संचालन को लेकर कई दिशा निर्देश दिए हैं.


कोरोना को लेकर विशेष चर्चा
बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था, बेंच डेस्क की उपलब्धता, तमाम परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे और विभिन्न सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई है. शिक्षा उप निदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने कहा कि विभाग के लिए यह दोनों परीक्षाओं का आयोजन करना महामारी के मद्देनजर चुनौतीपूर्ण है, इसके बावजूद कोविड-19 को लेकर जारी प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए यह परीक्षाएं आयोजित करना भी जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.