ETV Bharat / state

रांचीः स्वतंत्रता दिवस को लेकर शिक्षण संस्थानों के लिए गाइडलाइन जारी, कोरोना फाइटर्स को आमंत्रण देने का निर्देश

झारखंड स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. इस गाइडलाइन के तहत शिक्षा विभाग ने राज्य के तमाम शिक्षा पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया है. स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले तमाम समारोह स्थलों को सेनेटाइज किया जाए और साफ-सफाई समुचित किया जाए. इस बार स्वतंत्रता दिवस में बच्चों के कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है.

Education department released guidelines regarding Independence Day in Jharkhand
स्वतंत्रता देवस को लेकर गाइडलाइन जारी
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 10:46 PM IST

रांची: स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने राज्य के तमाम आरडीडीई, डीईओ और डीएसई को निर्देश दिया है कि स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले समारोह स्थल की साफ-सफाई समुचित किया जाए और सीमित सदस्य ही समारोह स्थल पहुंचे. इसके अलावा चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और स्वच्छता कर्मियों को भी झंडोत्तोलन के वक्त आमंत्रित करें.


भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब स्वतंत्रता दिवस के दिन स्कूली बच्चे स्कूल नहीं आएंगे और झंडोत्तोलन समारोह में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. दरअसल कोरोना महामारी को देखते हुए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से एक गाइडलाइन जारी हुआ है और इस गाइडलाइन के तहत शिक्षा विभाग ने राज्य के तमाम शिक्षा पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया है. स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले तमाम समारोह स्थलों को सेनेटाइज किया जाए और साफ-सफाई समुचित किया जाए.


स्कूली विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाने की अनुमति नहीं है. किसी भी तरह की गैदरिंग पर मनाही है. समारोह स्थल में सेनेटाइजर, मास्क और कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन में सम्मिलित तमाम सुरक्षात्मक वस्तुओं को भी रखना है. गाइडलाइन के तहत यह भी कहा गया है कि कुर्सियों के बीच दूरी हो, डबल या ट्रिपल सीट का सोफा का उपयोग किसी भी समारोह स्थल में नहीं होना चाहिए. विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए ऑनलाइन व्यवस्थाओं का उपयोग करें. इसके अलावा ऑनलाइन डिबेट, वाद विवाद प्रतियोगिता, देश भक्ति संगीत, गाना जैसे गतिविधियों को संचालित करें. समारोह स्थल में झंडोत्तोलन की गतिविधियों की फोटोग्राफी कर डीजी साथ एप में सेंड भी स्कूल प्रबंधन करें.


विभाग ने अपने तमाम शिक्षा पदाधिकारियों को यह निर्देश भी दिया है कि वे समारोह में कोरोना फाइटर के रूप में काम कर रहे चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और स्वच्छताकर्मियों को भी आमंत्रित करें.

इसे भी पढ़ें:- रांचीः मुख्यमंत्री मोरहाबादी मैदान में करेंगे झंडोत्तोलन, 200 जवानों पर सुरक्षा का जिम्मा


शिक्षा मंत्री ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वीसी से की बातचीत
इधर हजारीबाग स्थित विनोबा भावे विश्वविद्यालय में इंटरमीडिएट में नामांकन बंद करने की प्रक्रिया से राज्य के शिक्षा मंत्री नाखुश हैं. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने विश्वविद्यालय के कुलपति मुकुल नारायण देव से बात कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो इसे लेकर मंथन करने की सलाह दी है.

उन्होंने दूरभाष के माध्यम से वीसी से बातचीत की है और कहा है कि अचानक कोरोना महामारी के बीच इस तरीके का डिसीजन विद्यार्थियों के हित में नहीं है. रामगढ़, हजारीबाग, गिरिडीह, चतरा, कोडरमा जैसे क्षेत्रों के हजारों विद्यार्थियों के सामने इस निर्णय के बाद समस्या आ गई है. ऐसे में यह सत्र विद्यार्थियों का खराब न हो इसे देखते हुए इस निर्णय को विश्वविद्यालय बदले. हालांकि कुलपति ने शिक्षा मंत्री को यूजीसी की गाइडलाइन का हवाला दिया है. इसके बावजूद उन्होंने कहा है कि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में निर्देश मिलने पर नामांकन की प्रक्रिया इस सत्र में शुरू की जा सकती है.

रांची: स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने राज्य के तमाम आरडीडीई, डीईओ और डीएसई को निर्देश दिया है कि स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले समारोह स्थल की साफ-सफाई समुचित किया जाए और सीमित सदस्य ही समारोह स्थल पहुंचे. इसके अलावा चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और स्वच्छता कर्मियों को भी झंडोत्तोलन के वक्त आमंत्रित करें.


भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब स्वतंत्रता दिवस के दिन स्कूली बच्चे स्कूल नहीं आएंगे और झंडोत्तोलन समारोह में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. दरअसल कोरोना महामारी को देखते हुए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से एक गाइडलाइन जारी हुआ है और इस गाइडलाइन के तहत शिक्षा विभाग ने राज्य के तमाम शिक्षा पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया है. स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले तमाम समारोह स्थलों को सेनेटाइज किया जाए और साफ-सफाई समुचित किया जाए.


स्कूली विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाने की अनुमति नहीं है. किसी भी तरह की गैदरिंग पर मनाही है. समारोह स्थल में सेनेटाइजर, मास्क और कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन में सम्मिलित तमाम सुरक्षात्मक वस्तुओं को भी रखना है. गाइडलाइन के तहत यह भी कहा गया है कि कुर्सियों के बीच दूरी हो, डबल या ट्रिपल सीट का सोफा का उपयोग किसी भी समारोह स्थल में नहीं होना चाहिए. विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए ऑनलाइन व्यवस्थाओं का उपयोग करें. इसके अलावा ऑनलाइन डिबेट, वाद विवाद प्रतियोगिता, देश भक्ति संगीत, गाना जैसे गतिविधियों को संचालित करें. समारोह स्थल में झंडोत्तोलन की गतिविधियों की फोटोग्राफी कर डीजी साथ एप में सेंड भी स्कूल प्रबंधन करें.


विभाग ने अपने तमाम शिक्षा पदाधिकारियों को यह निर्देश भी दिया है कि वे समारोह में कोरोना फाइटर के रूप में काम कर रहे चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और स्वच्छताकर्मियों को भी आमंत्रित करें.

इसे भी पढ़ें:- रांचीः मुख्यमंत्री मोरहाबादी मैदान में करेंगे झंडोत्तोलन, 200 जवानों पर सुरक्षा का जिम्मा


शिक्षा मंत्री ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वीसी से की बातचीत
इधर हजारीबाग स्थित विनोबा भावे विश्वविद्यालय में इंटरमीडिएट में नामांकन बंद करने की प्रक्रिया से राज्य के शिक्षा मंत्री नाखुश हैं. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने विश्वविद्यालय के कुलपति मुकुल नारायण देव से बात कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो इसे लेकर मंथन करने की सलाह दी है.

उन्होंने दूरभाष के माध्यम से वीसी से बातचीत की है और कहा है कि अचानक कोरोना महामारी के बीच इस तरीके का डिसीजन विद्यार्थियों के हित में नहीं है. रामगढ़, हजारीबाग, गिरिडीह, चतरा, कोडरमा जैसे क्षेत्रों के हजारों विद्यार्थियों के सामने इस निर्णय के बाद समस्या आ गई है. ऐसे में यह सत्र विद्यार्थियों का खराब न हो इसे देखते हुए इस निर्णय को विश्वविद्यालय बदले. हालांकि कुलपति ने शिक्षा मंत्री को यूजीसी की गाइडलाइन का हवाला दिया है. इसके बावजूद उन्होंने कहा है कि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में निर्देश मिलने पर नामांकन की प्रक्रिया इस सत्र में शुरू की जा सकती है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.