रांची: इन दिनों चांसलर पोर्टल के जरिए राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों में आवेदन के बाद नामांकन की शुरुआत की जा रही है, लेकिन चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन में कई त्रुटियां सामने आ रही है. इसी के मद्देनजर उच्च शिक्षा विभाग के सचिव ने राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार के साथ विशेष रूप से ऑनलाइन चर्चा की है, साथ ही समस्याओं को लेकर कई सुझाव भी दिए हैं.
चांसलर पोर्टल में मेरिट लिस्ट जारी
राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों में चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन की गतिविधियां संचालित हो रही है. नामांकन के लिए आवेदन प्राप्त हो गए हैं. अब नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. बिनोवा भावे विश्वविद्यालय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय सिदो कान्हू विश्वविद्यालय के अलावा राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों में नामांकन जारी है. रांची यूनिवर्सिटी में स्नातक में फर्स्ट फेज में एडमिशन की तिथि समाप्त होने के बाद गुरुवार को चांसलर पोर्टल में मेरिट लिस्ट जारी किया गया था. रांची विश्वविद्यालय ने देर रात तक अंगीभूत और एफिलिएटिड कॉलेजों को मेरिट लिस्ट शुक्रवार को भेज दिया था.
गर्ल्स सेक्शन की छात्राओं ने बॉयज सेक्शन में भरा फॉर्म
कॉलेज प्रबंधन ने जब लिस्ट देखा तो उसमे कई तरह की त्रुटियां पाई गई. स्थिति यह है कि मारवाड़ी गर्ल्स सेक्शन के कॉमर्स स्ट्रीम की छात्राओं ने एडमिशन के लिए बॉयज सेक्शन में फॉर्म जमा कर दिया है. मारवाड़ी विमेंस कॉलेज की छात्राएं बॉयज कॉलेज के पोर्टल पर नामांकन ले रही है. इस त्रुटि को सुधारा जा रहा है. ऐसे ही और भी कई त्रुटियों के साथ-साथ चांसलर पोर्टल में हो रही गड़बड़ियों को लेकर उच्च शिक्षा विभाग के सचिव ने राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार से विशेष रूप से ऑनलाइन चर्चा की है. मौके पर विश्वविद्यालय से संबंधित रजिस्ट्रार ने अपनी अपनी परेशानियों को बताया है. ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने में जो समस्याएं आ रही हैं. इस संबंध में खुलकर उच्च शिक्षा विभाग के सचिव को अवगत कराया गया है.
इस बैठक के बाद डीएसपीएमयू के रजिस्ट्रार अजय कुमार चौधरी ने कहा कि डीएसपीएमयू अपने स्तर से त्रुटियों को दूर करने की कोशिश कर रही है. इसके बावजूद चांसलर पोर्टल के जरिए हो रही परेशानियों को विभागीय सचिव को अवगत कराया गया है.