ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग का कला उत्सव ऑनलाइन शुरू, प्रतिभा दिखाने बच्चों को मिलेगा मौका - Group event organized

कोरोना को देखते हुए झारखंड में शिक्षा विभाग ने स्कूली विद्यार्थियों के लिए कला उत्सव का ऑनलाइन आयोजन करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर सभी स्कूलों को निर्देश दे दिया गया है. इस बार 9 कैटेगरी में यह आयोजन हो रहा है, जिसमें नृत्य, संगीत, शास्त्रीय संगीत, लोक कला, मूर्तिकला, स्थानीय कला, खेलकूद और पेंटिंग जैसे इवेंट शामिल हैं.

Education department started organizing art festival online in jharkhand
झारखंड शिक्षा विभाग
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 7:26 AM IST

रांची: झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग ने इस बार स्कूली विद्यार्थियों के लिए कला उत्सव का ऑनलाइन आयोजन करने का निर्णय लिया है. स्कूल स्तर पर फिलहाल कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. ऑनलाइन तरीके से विद्यार्थी अपनी प्रतियोगिता से संबंधित प्रविष्टियां भेज रहे हैं. स्कूलों से एक दिसंबर तक जिला स्तर पर भेजी जाएगी.

कोरोना महामारी के मद्देनजर शिक्षा व्यवस्था पर व्यापक असर पड़ा है. विद्यार्थियों के लिए कई योजनाएं भी ऑनलाइन ही आयोजित की जा रहीं हैं. इस साल स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने विद्यार्थियों के लिए कला उत्सव का ऑनलाइन आयोजन करने का निर्णय लिया है.

सभी स्कूलों को इसके लिए निर्देश दिया गया है. विभिन्न प्रतियोगिताओं से संबंधित प्रविष्टियां जिला स्तर पर भेजने को लेकर निर्देश भी जारी किया गया है. विद्यार्थियों की ओर से तैयार किए गए प्रोजेक्ट को जूरी मेंबर के ओर से जांचा और परखा जाएगा, जिसके बाद चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा.

जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की प्रविष्टियां राज्य स्तर पर चयनित होंगे. उसके बाद चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन अपना प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. इस बार 9 कैटेगरी में यह आयोजन हो रहा है, जिसमें नृत्य, संगीत, शास्त्रीय संगीत, लोक कला, मूर्तिकला, स्थानीय कला, खेलकूद और पेंटिंग जैसे इवेंट शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:- छठी कक्षा के अजय ने बनाई प्रधानमंत्री की तस्वीर, पीएम बोले- थैक्यू

कोरोना को देखते हुए इस बार ग्रुप इवेंट का आयोजन नहीं किया जाएगा, क्योंकि पूरा आयोजन ऑनलाइन होगा. शिक्षा विभाग की ओर से इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गईं हैं.

रांची: झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग ने इस बार स्कूली विद्यार्थियों के लिए कला उत्सव का ऑनलाइन आयोजन करने का निर्णय लिया है. स्कूल स्तर पर फिलहाल कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. ऑनलाइन तरीके से विद्यार्थी अपनी प्रतियोगिता से संबंधित प्रविष्टियां भेज रहे हैं. स्कूलों से एक दिसंबर तक जिला स्तर पर भेजी जाएगी.

कोरोना महामारी के मद्देनजर शिक्षा व्यवस्था पर व्यापक असर पड़ा है. विद्यार्थियों के लिए कई योजनाएं भी ऑनलाइन ही आयोजित की जा रहीं हैं. इस साल स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने विद्यार्थियों के लिए कला उत्सव का ऑनलाइन आयोजन करने का निर्णय लिया है.

सभी स्कूलों को इसके लिए निर्देश दिया गया है. विभिन्न प्रतियोगिताओं से संबंधित प्रविष्टियां जिला स्तर पर भेजने को लेकर निर्देश भी जारी किया गया है. विद्यार्थियों की ओर से तैयार किए गए प्रोजेक्ट को जूरी मेंबर के ओर से जांचा और परखा जाएगा, जिसके बाद चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा.

जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की प्रविष्टियां राज्य स्तर पर चयनित होंगे. उसके बाद चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन अपना प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. इस बार 9 कैटेगरी में यह आयोजन हो रहा है, जिसमें नृत्य, संगीत, शास्त्रीय संगीत, लोक कला, मूर्तिकला, स्थानीय कला, खेलकूद और पेंटिंग जैसे इवेंट शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:- छठी कक्षा के अजय ने बनाई प्रधानमंत्री की तस्वीर, पीएम बोले- थैक्यू

कोरोना को देखते हुए इस बार ग्रुप इवेंट का आयोजन नहीं किया जाएगा, क्योंकि पूरा आयोजन ऑनलाइन होगा. शिक्षा विभाग की ओर से इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गईं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.