रांचीः मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के गवाह ने अपने जान पर खतरा बताया है. गवाह ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाई है. गवाह का दावा है कि ईडी की गवाही से मुकरने के लिए अपराधियों के द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Illegal Mining Case: पूजा सिंघल के बाद एक और आईएएस ईडी के राडार पर, सोमवार को डीसी रामनिवास यादव की होगी पेशी
ईडी के गवाह हैं जनार्दन यादवः साहिबगंज के संकरी गली निवासी जनार्दन यादव ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि 22 जनवरी को वह एक समारोह में गए थे, वहां संजय यादव नाम के व्यक्ति के साथ छविनाथ यादव, दुर्गेश यादव, भीम यादव, भरदुल यादव, बिहार पीरपैंती निवासी संजय यादव, अमित यादव, बच्चू यादव का बेटा आकाश यादव, अरविंद यादव मौजूद थे. मौके पर संजय यादव ने पहले हथियार दिखाकर गाली गलौज की.
जनार्दन यादव का आरोप है कि संजय यादव ने गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम्हारे बेटे ने केस किया है, तु्म्हारे बेटे के साथ-साथ तुमको भी गोली मारूंगा. जनार्दन का आरोप है कि संजय यादव ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि बच्चू यादव के खिलाफ हाईकोर्ट में वकील रखा है, केस वापस नहीं लोगे तो बच्चू यादव ने जान से मार देने को कहा है.
जनार्दन यादव का आरोप है कि इतना कहने के बाद संजय यादव ने पिस्टल से दो राउंड फायरिंग की. इस दौरान किसी तरह वह मौके से जान बचाकर वहां से निकल गए. जनार्दन यादव का दावा है कि ईडी की गवाही से मुकरने के लिए अपराधियों के द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है. इस मामले में जेल में बंद ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी बच्चू यादव के कहने पर हत्या करने की साजिश का अंदेशा गवाह ने जताया है. पूरे मामले में पुलिस मुख्यालय के ऑनलाइन सिस्टम के जरिए एफआईआर दर्ज कराई गई है.
साहिबगंज का कुख्यात है बच्चू यादवः गौरतलब है कि 1000 करोड़ के अवैध खनन में ईडी के द्वारा गिरफ्तार बच्चू यादव साहिबगंज का पुराना हिस्ट्रीशीटर रहा है. बच्चू यादव के खिलाफ पूर्व में साहिबगंज में हत्या, डकैती समेत 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं.