ETV Bharat / state

Jharkhand News: साहिबगंज के नींबू पहाड़ पर अवैध खनन केस में गवाह के पलटने के बाद ईडी सतर्क, विजय हांसदा का वीडियो बयान कोर्ट को सौंपेगी ईडी - सीबीआई से जांच की मांग

साहिबगंज के नींबू पहाड़ पर अवैध खनन केस में ईडी का मुख्य गवाह विजय हांसदा अपने बयान से पलट गया है. साथ ही उसने ईडी के अधिकारियों पर मारपीट करने और जबरन बयान लेने का आरोप लगाया है. ईडी इस मुसीबत से निपटने के लिए विजय हांसदा से पूछताछ का पूरा वीडियो कोर्ट को सौंपेगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-September-2023/jh-ran-05-edcase-photo-7200748_13092023222117_1309f_1694623877_705.jpg
ED Will Submit Vijay Hansda Video Statement
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2023, 11:03 PM IST

रांची: अवैध खनन मामले में एक तरफ जहां ईडी की जांच लगातार आगे बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ ईडी का ही गवाह ईडी के लिए मुसीबत बना हुआ है. विजय हांसदा को लेकर ईडी बेहद सतर्कता के साथ अपने कदम उठा रही है. इसी कड़ी में अब ईडी कोर्ट के समक्ष विजय हांसदा के बयान से जुड़ा वीडियो पेश करेगी.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज पहुंची ईडी की टीम, अवैध खनन और फेरी सेवा से जुड़े दस्तावेजों की कर रही है जांच

क्या है पूरा मामला: झारखंड के साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन के केस में ईडी के मुकर चुके गवाह विजय हांसदा की गवाही से जुड़े वीडियो साक्ष्य ईडी कोर्ट में पेश करेगी. विजय हांसदा ने ईडी के अधिकारियों पर मारपीट करने और जबरन बयान दर्ज कराने का आरोप लगाया है. ऐसे में ईडी अब विजय हांसदा से पूछताछ के दौरान की पूरी वीडियो सीडी कोर्ट को सौंपेगी. वीडियो सीडी और बयान दर्ज होने के बाद पंचनामा से जुड़े कागजात भी कोर्ट को सौंपे जाएंगे.

बच्चू यादव के दो रिश्तेदारों को समन: अवैध खनन केस में आरोपी बच्चू यादव और उसके दो रिश्तेदारों काला संजय और गोरा संजय को ईडी ने समन भेजा है. ईडी को जानकारी मिली है कि बच्चू यादव की अवैध खनन से अर्जित संपत्ति का निवेश उसके दोनों रिश्तेदारों ने किया है. ईडी ने बैंक खातों के ट्रांजेक्शन से जुड़े साक्ष्य और निवेश की जानकारी जुटायी है. इसी आधार पर दोनों को ईडी ने समन किया है. गौरतलब है कि बीते दिनों बच्चू यादव को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध खनन केस में सशर्त जमानत दे दी थी.

ईडी का गवाह था विजय: दरअसल, साहिबगंज के नींबू पहाड़ गांव के प्रधान विजय हांसदा ने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर अवैध खनन और धमकाने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग की थी. उनका आरोप था कि पंकज मिश्रा सत्ता का दुरुपयोग कर नींबू पहाड़ पर अवैध खनन करा रहा है. कोर्ट में आने से पहले विजय हांसदा ने स्थानीय थाना में अवैध खनन की शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि विजय हांसदा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया था. लिहाजा, पुलिस पर अविश्वास जताते हुए विजय हांसदा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन अब पूरे मामले में विजय हांसदा ही अपने बयान से पलट चुका है.

रांची: अवैध खनन मामले में एक तरफ जहां ईडी की जांच लगातार आगे बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ ईडी का ही गवाह ईडी के लिए मुसीबत बना हुआ है. विजय हांसदा को लेकर ईडी बेहद सतर्कता के साथ अपने कदम उठा रही है. इसी कड़ी में अब ईडी कोर्ट के समक्ष विजय हांसदा के बयान से जुड़ा वीडियो पेश करेगी.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज पहुंची ईडी की टीम, अवैध खनन और फेरी सेवा से जुड़े दस्तावेजों की कर रही है जांच

क्या है पूरा मामला: झारखंड के साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन के केस में ईडी के मुकर चुके गवाह विजय हांसदा की गवाही से जुड़े वीडियो साक्ष्य ईडी कोर्ट में पेश करेगी. विजय हांसदा ने ईडी के अधिकारियों पर मारपीट करने और जबरन बयान दर्ज कराने का आरोप लगाया है. ऐसे में ईडी अब विजय हांसदा से पूछताछ के दौरान की पूरी वीडियो सीडी कोर्ट को सौंपेगी. वीडियो सीडी और बयान दर्ज होने के बाद पंचनामा से जुड़े कागजात भी कोर्ट को सौंपे जाएंगे.

बच्चू यादव के दो रिश्तेदारों को समन: अवैध खनन केस में आरोपी बच्चू यादव और उसके दो रिश्तेदारों काला संजय और गोरा संजय को ईडी ने समन भेजा है. ईडी को जानकारी मिली है कि बच्चू यादव की अवैध खनन से अर्जित संपत्ति का निवेश उसके दोनों रिश्तेदारों ने किया है. ईडी ने बैंक खातों के ट्रांजेक्शन से जुड़े साक्ष्य और निवेश की जानकारी जुटायी है. इसी आधार पर दोनों को ईडी ने समन किया है. गौरतलब है कि बीते दिनों बच्चू यादव को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध खनन केस में सशर्त जमानत दे दी थी.

ईडी का गवाह था विजय: दरअसल, साहिबगंज के नींबू पहाड़ गांव के प्रधान विजय हांसदा ने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर अवैध खनन और धमकाने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग की थी. उनका आरोप था कि पंकज मिश्रा सत्ता का दुरुपयोग कर नींबू पहाड़ पर अवैध खनन करा रहा है. कोर्ट में आने से पहले विजय हांसदा ने स्थानीय थाना में अवैध खनन की शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि विजय हांसदा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया था. लिहाजा, पुलिस पर अविश्वास जताते हुए विजय हांसदा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन अब पूरे मामले में विजय हांसदा ही अपने बयान से पलट चुका है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.