ETV Bharat / state

Jharkhand cash case: तीसरे विधायक से पूछताछ, नमन विक्सल कोंगाड़ी को मिल चुका है ईडी का समन - Ranchi news

झारखंड सरकार गिराने की साजिश मामले में आज यानी बुधावर को निलंबित विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी से ईडी पूछताछ करेगी. 11 बजे नमन ईडी दफ्तर पहुंचेंगे, जहां पूछताछ की जाएगी.

ED will interrogate Naman Vixal Kongadi
आज होगी तीसरे विधायक से पूछताछ
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 9:03 AM IST

Updated : Feb 8, 2023, 11:59 AM IST

रांचीः झारखंड सरकार गिराने की साजिश केस में कांग्रेस से निलंबित विधायक इरफान अंसारी और राजेश कच्छप से ईडी पूछताछ कर चुकी है. अब ईडी तीसरे आरोपी विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी से आज यानी बुधवार को पूछताछ करेगी. बुधवार को 11 बजे नमन को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होना है.

यह भी पढ़ेंः ED Interrogation in Cash Scandal: इरफान के बाद राजेश कच्छप ने भी बताया खुद को बेगुनाह, 11 घंटे तक हुई पूछताछ

कांग्रेस से निलंबित विधायक नमन बुधवार को दिन के 11 बजे एजेंसी के दफ्तर पहुंचेंगे, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार नमन फिलहाल रांची में ही हैं और एजेंसी के सवालों का जवाब देने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. इससे पहले जनवरी महीने में नमन को एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर नमन एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंचे थे. इसके बाद ईडी ने उन्हें दूसरा समन भेजा, जिसमें 8 फरवरी को ईडी दफ्तर में उपस्थित होना है.

गौरतलब है कि 30 जुलाई 2022 को कांग्रेस के तीनों विधायक एक साथ 48 लाख नकदी के साथ पकड़े गए थे. तब अरगोड़ा थाने में बेरमो विधायक अनूप सिंह ने जीरो एफआईआर दर्ज कराया था. इसी आधार पर तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था. अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि विधायकों ने उन्हें 10 करोड़ रुपये देने का प्रलोभन दिया था. इसके साथ ही कांग्रेस का साथ छोड़ने पर स्वास्थ्य मंत्री पद देने की बात कही थी.

कोलकाता में हुए कैश कांड में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन को गिरफ्तार किया गया. बाद में इस मामले को ईडी ने टेकओवर कर लिया था. मामले की तफ्तीश के लिए ही तीनों विधायकों को एक-एक कर ईडी दफ्तर बुलाया जा रहा है. इससे पहले 6 फरवरी को इरफान अंसारी 7 फरवरी को राजेश कच्छप से ईडी पूछताछ कर चुकी है और दोनों विधायकों ने ईडी के सामने खुद को निर्दोष बताया है.

ईडी ने इस मामले में कांग्रेस के सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की का भी बयान दर्ज करने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक सरकार गिराने की साजिश और प्रलोभन का आरोप दोनों विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष लगाया था. इस स्थिति में इन दोनों विधायकों का पक्ष भी ईडी अपने अनुसंधान में लेगी.

रांचीः झारखंड सरकार गिराने की साजिश केस में कांग्रेस से निलंबित विधायक इरफान अंसारी और राजेश कच्छप से ईडी पूछताछ कर चुकी है. अब ईडी तीसरे आरोपी विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी से आज यानी बुधवार को पूछताछ करेगी. बुधवार को 11 बजे नमन को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होना है.

यह भी पढ़ेंः ED Interrogation in Cash Scandal: इरफान के बाद राजेश कच्छप ने भी बताया खुद को बेगुनाह, 11 घंटे तक हुई पूछताछ

कांग्रेस से निलंबित विधायक नमन बुधवार को दिन के 11 बजे एजेंसी के दफ्तर पहुंचेंगे, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार नमन फिलहाल रांची में ही हैं और एजेंसी के सवालों का जवाब देने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. इससे पहले जनवरी महीने में नमन को एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर नमन एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंचे थे. इसके बाद ईडी ने उन्हें दूसरा समन भेजा, जिसमें 8 फरवरी को ईडी दफ्तर में उपस्थित होना है.

गौरतलब है कि 30 जुलाई 2022 को कांग्रेस के तीनों विधायक एक साथ 48 लाख नकदी के साथ पकड़े गए थे. तब अरगोड़ा थाने में बेरमो विधायक अनूप सिंह ने जीरो एफआईआर दर्ज कराया था. इसी आधार पर तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था. अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि विधायकों ने उन्हें 10 करोड़ रुपये देने का प्रलोभन दिया था. इसके साथ ही कांग्रेस का साथ छोड़ने पर स्वास्थ्य मंत्री पद देने की बात कही थी.

कोलकाता में हुए कैश कांड में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन को गिरफ्तार किया गया. बाद में इस मामले को ईडी ने टेकओवर कर लिया था. मामले की तफ्तीश के लिए ही तीनों विधायकों को एक-एक कर ईडी दफ्तर बुलाया जा रहा है. इससे पहले 6 फरवरी को इरफान अंसारी 7 फरवरी को राजेश कच्छप से ईडी पूछताछ कर चुकी है और दोनों विधायकों ने ईडी के सामने खुद को निर्दोष बताया है.

ईडी ने इस मामले में कांग्रेस के सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की का भी बयान दर्ज करने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक सरकार गिराने की साजिश और प्रलोभन का आरोप दोनों विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष लगाया था. इस स्थिति में इन दोनों विधायकों का पक्ष भी ईडी अपने अनुसंधान में लेगी.

Last Updated : Feb 8, 2023, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.