रांचीः प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सुरक्षा प्रभारी को एक बार फिर से समन भेजकर एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने को कहा है. प्रेम प्रकाश के घर से बरामद एके 47 को लेकर सुरक्षा प्रभारी से एजेंसी पूछताछ करना चाहती है. ईडी ने सीएम के सुरक्षा प्रभारी को समन जारी करते हुए 28 फरवरी को एजेंसी के दफ्तर में आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में भी ईडी ने सुरक्षा प्रभारी को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए थे. जिसके बाद एक बार फिर से एजेंसी ने समन जारी कर सुरक्षा प्रभारी को तलब किया है.
क्या है पूरा मामलाः दरअसल 24 अगस्त 2022 को झारखंड की सत्ता के पावर ब्रोकर कहे जाने वाले प्रेम प्रकाश के घर पर छापेमारी के बाद सिपाही श्यामल होरो और मुकेश कुमार का एके 47 हथियार और 60 गोलियां बरामद की गई थी. ईडी ने इस मामले में 18 अक्तूबर को सीएम के सुरक्षा प्रभारी को नोटिस भेजा था, लेकिन तब सुरक्षा प्रभारी यह कहते हुए उपस्थित नहीं हुए थे कि बरामद एके 47 से विभाग का कोई संबंध नहीं है. ईडी यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किसके आदेश से दोनों पुलिसकर्मी सीएम की सुरक्षा में तैनाती के बावजूद प्रेम प्रकाश के साथ थे.
एके 47 का हलफनामा में है जिक्रः हालांकि ईडी ने हाल ही में हाईकोर्ट में सौंपे हलफनामे में बताया है कि पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर दो सिपाहियों को प्रेम प्रकाश के घर भेजा गया था. ईडी पहले ही दोनों सिपाहियों से पूछताछ कर चुकी है. उन्होंने अपने बयान में बताया था कि पुलिस अफसरों के आदेश पर ही उन्हें प्रेम प्रकाश के यहां तैनात किया गया था.
पुलिस अधिकारी नहीं हो रहे हाजिरः हाल के दिनों में ईडी के द्वारा कई पुलिस अधिकारियों को समन जारी कर एजेंसी के दफ्तर आने को कहा गया था, लेकिन अधिकांश पुलिस अफसर ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे. ऐसे में यह संभावना कम ही है कि सीएम के सुरक्षा प्रभारी ईडी के दफ्तर में 28 को हाजिर हो.