रांची: ग्रामीण विकास के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के ऊपर जबसे ईडी ने कार्रवाई की है तब से कई बड़े घोटाले सामने आए हैं. ईडी के द्वारा निलंबित चीफ इंजीनियर बिरेंद्र राम से की जा रही लगातार पूछताछ के बाद अब उनकी पत्नी राजकुमारी देवी और पिता गेंदा राम को भी समन भेजा गया है. पिता और पत्नी को समन भेजने के बाद ईडी यह जानकारी प्राप्त करेगी कि वीरेंद्र राम के द्वारा की जा रही अवैध कमाई में परिवार के लोगों का कितना सहयोग है?
मालूम हो कि 21 अप्रैल को ईडी के द्वारा कोर्ट में प्रॉसीक्यूशन कंप्लेन दायर किया गया था, जिस पर कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है. ईडी के द्वारा कोर्ट में दायर किए गए प्रॉसीक्यूशन कंप्लेंट के माध्यम से कोर्ट को यह बताया गया था कि किस प्रकार से तत्कालीन मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम अपने विभाग के टेंडर को मैनेज कर अपनी कमाई करते थे और किस प्रकार से अवैध कमाई में अपने लोगों को हिस्सा देते थे. ईडी के द्वारा दायर किए गए प्रॉसीक्यूशन कंप्लेंट में कई बातों की जानकार दी गई है. जिसमें यह बताया गया है कि कैसे काली कमाई में निलंबित अभियंता वीरेंद्र राम लोगों को हिस्सेदार बनाते थे.
ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित इंजीनियर वीरेंद्र राम को ईडी के द्वारा 22 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के दौरान की गई छापेमारी में वीरेंद्र राम के विभिन्न ठिकानों से ईडी ने करोड़ों रुपए और जेवरात जब्त किए थे. वीरेंद्र राम से पूछताछ के बाद ईडी ने वीरेंद्र राम के पिता गेंदा राम और पत्नी राजकुमारी देवी को समन भेजा है. समन भेजने के बाद दोनों को ईडी कार्यालय में पहुंचना होगा ताकि आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी पूछताछ कर और भी जानकारी प्राप्त कर सके. बता दें कि इससे पहले भी ईडी ने वीरेंद्र राम से पूछताछ के आधार पर उनके भाई आलोक रंजन को गिरफ्तार किया है.