रांची: ईडी के द्वारा रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेल सुपरिंटेंडेंट, जेलर और क्लर्क को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है. जेल सुपरिंटेंडेंट हामिद अख्तर को 9 नवंबर, जेलर नसीम को 8 नवंबर और क्लर्क दानिश को 7 नवंबर को ईडी के दफ्तर में हाजिर होने का नोटिस दिया गया है.
ये भी पढ़ें- ईडी का जेल में छापा, एजेंसी के अफसरों के खिलाफ रची जा रही थी साजिश, छापेमारी कर जुटाए साक्ष्य
जेल में बंद आरोपियों से मिली भगत का है आरोप: ईडी रांची जेल से एजेंसी के अफसरों के खिलाफ साजिश रचे जाने और गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े मामले में जेल अधीक्षक हामिद अख्तर, जेलर नसीम खान और क्लर्क दानिश को ईडी ने सोमवार को समन जारी कर पूछताछ के लिए एजेंसी के दफ्तर हाजिर होने को कहा है. ईडी की जांच में तीनों जेल अधिकारियों की भूमिका सर्वाधिक संदेहास्पद पायी गई है. तीनों जेल अधिकारियों से पूछताछ के बाद करीब आधा दर्जन अन्य अफसरों और कर्मियों से भी ईडी पूछताछ करेगी.
किसको कब बुलाया गया
- जेल अधीक्षक हामिद अख्तर - 09 नवम्बर को
- जेलर नसीम - 08 नवम्बर को
- क्लर्क दानिश - 07 नवम्बर को
- तीनों जेल अफसरों को दिन के 11 बजे एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होना है.
क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि झारखंड में जमीन घोटाला, अवैध खनन समेत कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच से जुड़े ईडी के अधिकारियों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश रची गई थी. इस साजिश में अवैध खनन और जमीन घोटाले में शामिल प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल समेत अन्य कैदियों की भूमिका थी. ईडी सूत्रों के मुताबिक, जेल में बंद आरोपियों को जेल प्रशासन के द्वारा भी मदद पहुंचायी जा रही थी. जेल में बंद आरोपी आई फोन के फेस टाइम एप के जरिए बाहर के लोगों के संपर्क में आए थे. इसी सूचना पर ईडी की टीम ने तीन दिन पूर्व रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में अदालत से आदेश प्राप्त कर छापेमारी की थी.