रांची: झारखंड के साहिबगंज जिला के निम्बू पहाड़ी में हुए अवैध खनन मामले में एक तरफ जहां सीबीआई की इंट्री हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ मामले में ईडी की जांच भी पूरी रफ्तार में है. ईडी ने इस बार अपने ही गवाह विजय हांसदा, बीजेपी नेता सूर्या हांसदा सहित चार को समन जारी कर तलब किया है. सोमवार से लेकर शनिवार तक चारों से पूछताछ होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: निशिकांत दुबे के ट्वीट ने मचाई हलचल, लिखा- 24 अगस्त को राजा साहब को को ईडी ने फिर से चाय पर बुलाया है
झारखंड के साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन और उससे जुड़े मनी लाउंड्रिंग के केस में ईडी ने भाजपा नेता सूर्या हांसदा को भी समन जारी किया है. सूर्या के साथ साथ ईडी ने अवैध खनन के केस में गवाह रहे विजय हांसदा, अवैध खनन के केस में पंकज मिश्रा के सहयोगी के तौर पर चिन्हित विष्णु यादव और पवितर यादव को भी समन किया है.
साहिबगंज में नींबू पहाड़ी पर अवैध खनन के मामले में विजय हांसदा अहम गवाह रहा है, लेकिन बाद में वह ईडी के मामले में कोर्ट की गवाही के समन पर उपस्थित नहीं हुआ. गुरुवार को विजय हांसदा केस के आरोपियों के साथ हाईकोर्ट पहुंचा था. जिसे ईडी ने गंभीरता से लिया है. सूर्या हांसदा साल 2009 और 2014 में झाविमो 2019 में भाजपा के टिकट पर बोरियो विधानसभा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है.
सूर्या हांसदा को क्यों किया गया समन: ईडी को जानकारी मिली है कि सूर्या हांसदा ईडी के केस को प्रभावित कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, एजेंसी को सूचना मिली है कि केस के अहम गवाह विजय हांसदा को सूर्या हांसदा ने ही मुकरने के लिए प्रभावित किया था. बदले में पैसे की लेन देने की जानकारी भी ईडी को मिली है. ईडी के पक्ष में गवाही देने के लिए विजय हांसदा ने एक दूसरे गवाह मुंगेरी यादव से भी 90 लाख रुपये की डिमांड की थी, जिससे जुड़े डिजिटल साक्ष्य ईडी को मिले हैं. ईडी कोर्ट के समन पर उपस्थित नहीं होने की वजह से विजय हांसदा की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं इस मामले में संदेह के घेरे में विष्णु यादव और पवितर यादव भी हैं. दोनों के यहां पूर्व में ईडी ने जुलाई 2022 में छापेमारी की थी. दोनों पर पूर्व में नींबू पहाड़ी में अवैध खनन करने का आरोप भी विजय हांसदा ने ही लगाया था.
सीबीआई की भी हो चुकी है इंट्री: वहीं दूसरी तरफ साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ रुपए से अधिक अवैध खनन की जांच अब सीबीआई भी करेगी. मामले में ईडी के गवाह विजय हांसदा के आरोपो की जांच भी एजेंसी को ही करनी है. झारखंड हाई कोर्ट की तरफ से सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं.