रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के सात समन के बावजूद एजेंसी के दफ्तर अपना बयान दर्ज करवाने के लिए नहीं पहुंचे. अब सूचना ये मिल रही है कि ईडी ने सीएम हेमंत को इस बार पत्र भेजा है और पत्र के माध्यम से यह पूछा है कि ईडी के समन पर आखिर क्यों नहीं आ रहे हैं, एक सप्ताह में बताएं. ईडी के द्वारा हेमंत को लिखे इस पत्र की फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
एक सफ्ताह में मांगा है जबाब: मिली जानकारी के अनुसार ईडी की तरफ से मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा गया है. इस पत्र को ईडी की तरफ से भेजा गया आठवां समन माना जा रहा है. पत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के समक्ष पूछताछ में उपस्थित नहीं होने को लेकर कई सवाल पूछे गए हैं. पत्र में यह भी लिखा गया है कि वह एक सप्ताह के भीतर इस मामले में अपना जवाब भेजें.
निशिकांत का आया कमेंट: हर बार की तरह इस बार भी भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि आप के पाप के लिए चार था और झारखंड के मुख्यमंत्री के डकैती के लिए आठवां समन कोई मायने नहीं रखता. केजरीवाल जी तो हल्ला मचा रहे हैं. हमारा मुख्यमंत्री तो चुपचाप रजाई में घुसकर जाड़ा काट रहे हैं. कम से कम शिबू सोरेन जी का इज्जत तो रखिए, इस्तीफा दीजिए और एजेंसियों के प्रश्नों का जवाब दीजिए.
-
आप के पाप के लिए 4 था और झारखंड के मुख्यमंत्री के डकैती के लिए 8 वाँ सम्मन कोई मायने नहीं रखता ।केजरीवाल जी तो हल्ला मचा रहे हैं,हमारा मुख्यमंत्री तो चुपचाप रज़ाई में घुसकर जाड़ा काट रहे हैं ।कम से कम शिबू सोरेन जी का इज़्ज़त तो रखिए,इस्तीफ़ा दीजिए व एजेंसियों के प्रश्न का जवाब…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 13, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आप के पाप के लिए 4 था और झारखंड के मुख्यमंत्री के डकैती के लिए 8 वाँ सम्मन कोई मायने नहीं रखता ।केजरीवाल जी तो हल्ला मचा रहे हैं,हमारा मुख्यमंत्री तो चुपचाप रज़ाई में घुसकर जाड़ा काट रहे हैं ।कम से कम शिबू सोरेन जी का इज़्ज़त तो रखिए,इस्तीफ़ा दीजिए व एजेंसियों के प्रश्न का जवाब…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 13, 2024आप के पाप के लिए 4 था और झारखंड के मुख्यमंत्री के डकैती के लिए 8 वाँ सम्मन कोई मायने नहीं रखता ।केजरीवाल जी तो हल्ला मचा रहे हैं,हमारा मुख्यमंत्री तो चुपचाप रज़ाई में घुसकर जाड़ा काट रहे हैं ।कम से कम शिबू सोरेन जी का इज़्ज़त तो रखिए,इस्तीफ़ा दीजिए व एजेंसियों के प्रश्न का जवाब…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 13, 2024
सारी जानकारी पहले दे चुके हैं, जो पूछना है पत्र के जरिए पूछे: इससे पहले सीएम ने अपने सातवें समन के जबाब में ईडी को यह लिखा था कि वह अपनी संपत्ति समेत सारे विवरण 30 नवंबर 2022 को हलफनामें के जरिए दे चुके हैं. इससे अलग अगर किसी विषय में एजेंसी को कोई जानकारी चाहिए तो वह पत्र के जरिए उनसे पूछ सकती है.
सात समन सीएम को भेजा था ईडी ने: ईडी के सभी सात समन पर सीएम उपस्थित नहीं हुए थे. सातवें और अंतिम समन के जरिए ईडी ने सीएम से ही पूछा था कि वह स्वयं पूछताछ के लिए जगह, तारीख व वक्त तय कर दें, एजेंसी के अधिकारी पीएमएलए के तहत उनसे पूछताछ करना चाहते हैं. ईडी ने दो दिनों के सीएम से जवाब मांगकर समन के सात दिनों के भीतर का वक्त पूछताछ के लिए मुकर्रर करने की बात सीएम को लिखी थी. लेकिन सातवें समन पर भी सीएम ने उपस्थिति दर्ज कराने से इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें-
सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी समन को बताया अवैध, जानिए जानिए तीन पन्नों में क्या दिया जवाब