ETV Bharat / state

ईडी ने होटल ली लैक के खाते से जब्त किए 11.92 लाख, कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में हुई कार्रवाई - डोमको प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई

कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में शामिल डोमको प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है. ईडी ने डोमको प्राइवेट लिमिटेड के होटल ली लैक के खाते से 11.92 लाख रुपये जब्त कर लिए हैं. ईडी ने पूर्व में दो बार डोमको प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. अब तक कंपनी के लगभग छह करोड़ की चल और अचल संपत्ति ईडी जब्त कर चुकी है.

ED seized money from Hotel Le Lac account in Ranchi
होटल पर ईडी की कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 8:10 PM IST

रांची: कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में शामिल रही डोमको प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ शुक्रवार को ईडी ने कार्रवाई की है. ईडी ने डोमको के होटल ली लैक के खाते से 11.92 लाख रुपये भी जब्त किए हैं. ये पैसे होटल ली लैक के एक्सिस बैंक स्थित खाते में जमा था.


क्या है पूरा मामला
साल 2005 में डोमको ने बोकारो के लालगढ़ में कोल ब्लॉक लिया था. बाद में शेयर के जरिए कोल ब्लॉक के नाम पर सात करोड़ रुपये भी जमा करा लिए थे. इन पैसों का इस्तमाल दिल्ली-एनसीआर में मां कामाख्या कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी में कर लिया गया था. साल 2014 में सीबीआई ने इस मामले में डोमको के निदेशक विजय प्रकाश और अन्य पर एफआईआर दर्ज की थी. सीबीआई के एफआईआर के आधार पर ईडी ने पूरे मामले में मनी लाउंड्रिंग की धाराओं के तहत अलग से केस किया था.

इसे भी पढे़ं:- राहत: रिम्स में निशुल्क इलाज कराने के लिए अधिकारियों का नहीं करना होगा इंतजार, स्वास्थ्य विभाग ने यूनिट इंचार्ज को दिया अधिकार

ईडी पूर्व में दो बार जब्त कर चुकी है करोड़ों रुपये
ईडी ने पूर्व में दो बार डोमको प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. अब तक कंपनी के लगभग छह करोड़ की चल और अचल संपत्ति ईडी जब्त कर चुकी है. अब ईडी ने डोमको के ओर से संचालित किए गए होटल ली लैक के खातों को जब्त कर लिया है.

रांची: कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में शामिल रही डोमको प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ शुक्रवार को ईडी ने कार्रवाई की है. ईडी ने डोमको के होटल ली लैक के खाते से 11.92 लाख रुपये भी जब्त किए हैं. ये पैसे होटल ली लैक के एक्सिस बैंक स्थित खाते में जमा था.


क्या है पूरा मामला
साल 2005 में डोमको ने बोकारो के लालगढ़ में कोल ब्लॉक लिया था. बाद में शेयर के जरिए कोल ब्लॉक के नाम पर सात करोड़ रुपये भी जमा करा लिए थे. इन पैसों का इस्तमाल दिल्ली-एनसीआर में मां कामाख्या कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी में कर लिया गया था. साल 2014 में सीबीआई ने इस मामले में डोमको के निदेशक विजय प्रकाश और अन्य पर एफआईआर दर्ज की थी. सीबीआई के एफआईआर के आधार पर ईडी ने पूरे मामले में मनी लाउंड्रिंग की धाराओं के तहत अलग से केस किया था.

इसे भी पढे़ं:- राहत: रिम्स में निशुल्क इलाज कराने के लिए अधिकारियों का नहीं करना होगा इंतजार, स्वास्थ्य विभाग ने यूनिट इंचार्ज को दिया अधिकार

ईडी पूर्व में दो बार जब्त कर चुकी है करोड़ों रुपये
ईडी ने पूर्व में दो बार डोमको प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. अब तक कंपनी के लगभग छह करोड़ की चल और अचल संपत्ति ईडी जब्त कर चुकी है. अब ईडी ने डोमको के ओर से संचालित किए गए होटल ली लैक के खातों को जब्त कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.