रांचीः राजधानी में आज भी ईडी की छापेमारी चल रही है. ईडी सूत्रों के मुताबिक सत्ता के एक बहुत बड़े रसूखदार के करीबी के घर छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी डोरंडा में बंगाली स्कूल के पास वाली पीएचईडी की सरकारी कॉलोनी के एक फ्लैट में चल रही है. सूत्रों के मुताबिक इस रेड का कनेक्शन भी जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिग से जुड़ा हुआ है. अब सवाल है कि आखिर किसके घर ईडी की छापेमारी हो रही है. सूत्रों के मुताबिक जिसके घर में छापेमारी चल रही है वह सीएम सचिवालय का एक कर्मचारी है.
ये भी पढ़ेंः Ranchi News: झारखंड कैडर के छठे आईएएस से पूछताछ, सुबह 10:30 बजे पहुंच गए पूर्व डीसी छवि रंजन
दूसरी तरफ सुबह 10:30 बजे से ही रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से पूछताछ चल रही है. ईडी ने उनको जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले उनके खिलाफ तीन समन जारी हो चुका था. दूसरी तरफ इस मामले में गिरफ्तार बड़गांई अंचल के कर्मचारी भानु प्रताप समेत सात जमीन कारोबारियों को दो बार रिमांड पर लेकर ईडी पूछताछ कर चुकी है. ईडी की इस कार्रवाई के बाद पूरे झारखंड में हड़कंप मचा हुआ है. खासकर वैसे लोगों के पसीने छूट रहे हैं और जो जमीन के कागजात की हेराफेरी कर खरीद बिक्री किया करते थे.
वहीं ईडी ने जमीन घोटाला मामले में सभी सात आरोपियों को ईडी कोर्ट में पेश किया. पेश करने से पहले उनकी मेडिकल जांच कराई गई. पेशी के बाद ईडी ने सात में से 6 आरोपियों को फिर से तीन दिन के रिमांड पर ले लिया है. जबकि एक आरोपी फैयाज को जेल भेज दिया गया है.