रांची: अवैध खनन के जरिए करोड़ों रुपए की कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की. शनिवार को चौथे दिन भी ईडी ने अभिषेक को पूछताछ के लिए बुलाया है. शुक्रवार को भी अपने वकील के साथ अभिषेक प्रसाद ईडी दफ्तर पहुंचे. लगातार तीसरे दिन भी उन्होंने किसी से भी बातचीत नहीं की और सीधे या कहें दौड़ते हुए ईडी कार्यालय में प्रवेश कर गए.
ये भी पढ़ें:- CM के प्रेस सलाहकार अभिषेक समेत तीन से ईडी ने की पूछताछ, नोटिस के बावजूद फिर नहीं पहुंचे दाहू
हर दिन 9 घंटे हो रही है पूछताछ: इससे पहले बुधवार और गुरुवार को भी अभिषेक प्रसाद से ईडी ने लंबी पूछताछ की थी. ईडी ने गुरुवार को अभिषेक के अलावा रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े सुजीत सिंह और साहिबगंज के सोनू सिंह से भी पूछताछ की थी. हर दिन ईडी की टीम अभिषेक प्रसाद से औसतन 9 घंटे पूछताछ कर रही है. हांलाकि ईडी ने नौ घंटे की पूछताछ में किन पहलूओं पर जानकारी दी, इसका खुलासा नही हो पाया है. लेकिन सूत्रों की मानें तो अभिषेक के द्वारा चाय बागान और जमीन में निवेश, खनन के जरिए की गई कमायी समेत अन्य पहलूओं पर पूछताछ की जा रही जानकारी के मुताबिक कई कंपनियों के गठन व उनके स्ट्राइक ऑफ की प्रक्रिया के संबंध में भी पिंटू से ईडी ने जानकारी ली है.