ETV Bharat / state

खनन घोटाला मामलाः पूर्व विधायक को ईडी ने जारी किया समन, सलाहकार और डीसी से भी होगी पूछताछ

ED issues summons. करोड़ों के खनन घोटाला मामले में ईडी ने बिहार के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव को समन जारी किया है. उन्हें 9 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

ED issues summons to former MLA of bihar Rajkishore Yadav
ED issues summons to former MLA of bihar Rajkishore Yadav
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 6, 2024, 12:49 PM IST

रांचीः 1250 करोड़ के खनन घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने अब उन लोगों को समन भेजना शुरू कर दिया है, जिनके यहां बुधवार को रेड की गई थी. पहला समन बिहार के कटोरिया क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव को किया गया है.

9 जनवरी को होगी पूर्व विधायक से पूछताछः बिहार के कटोरिया क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव को ईडी ने समन जारी करते हुए 9 जनवरी के दिन के 11 बजे एजेंसी के दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया है. बुधवार को ईडी ने पूर्व विधायक के घर, होटल सहित कई अन्य ठिकानों पर एक साथ रेड किया था.

पिंटू, विनोद, साहिबगंज डीसी को भी समन!: जानकारी यह भी मिल रही है कि ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक पिंटू, सीएम के करीबी दोस्त विनोद सिंह और साहिबगंज डीसी को भी पूछताछ के लिए समन जारी कर दिया है. अगले सफ्ताह सोमवार से लेकर शनिवार के बीच ईडी सबसे पूछताछ करेगी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.

बुधवार को हुई थी बड़ी रेडः गौरतलब है कि साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन और ईडी के गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने से जुड़े मामले में ईडी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की थी. ईडी ने बुधवार की सुबह सात बजे एक साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव, डीएसपी राजेंद्र दुबे, साहिबगंज के खनन कारोबारी खुदानिया बंधु, मुख्यमंत्री के दोस्त विनोद कुमार सिंह, रौशन सिंह, कोलकाता के कारोबारी अभय सरावगी, पूर्व विधायक पप्पू यादव, रांची के बिरसा मुंडा जेल के जमादार अवधेश कुमार के ठिकानों पर रेड किया था. छापेमारी के दौरान शेल कंपनियों के जरिए निवेश, संदिग्ध फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के साक्ष्य एजेंसी को मिले हैं. बरामदगी के आधार पर ही ईडी अब आगे की कार्रवाई कर रही है.

रांचीः 1250 करोड़ के खनन घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने अब उन लोगों को समन भेजना शुरू कर दिया है, जिनके यहां बुधवार को रेड की गई थी. पहला समन बिहार के कटोरिया क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव को किया गया है.

9 जनवरी को होगी पूर्व विधायक से पूछताछः बिहार के कटोरिया क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव को ईडी ने समन जारी करते हुए 9 जनवरी के दिन के 11 बजे एजेंसी के दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया है. बुधवार को ईडी ने पूर्व विधायक के घर, होटल सहित कई अन्य ठिकानों पर एक साथ रेड किया था.

पिंटू, विनोद, साहिबगंज डीसी को भी समन!: जानकारी यह भी मिल रही है कि ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक पिंटू, सीएम के करीबी दोस्त विनोद सिंह और साहिबगंज डीसी को भी पूछताछ के लिए समन जारी कर दिया है. अगले सफ्ताह सोमवार से लेकर शनिवार के बीच ईडी सबसे पूछताछ करेगी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.

बुधवार को हुई थी बड़ी रेडः गौरतलब है कि साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन और ईडी के गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने से जुड़े मामले में ईडी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की थी. ईडी ने बुधवार की सुबह सात बजे एक साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव, डीएसपी राजेंद्र दुबे, साहिबगंज के खनन कारोबारी खुदानिया बंधु, मुख्यमंत्री के दोस्त विनोद कुमार सिंह, रौशन सिंह, कोलकाता के कारोबारी अभय सरावगी, पूर्व विधायक पप्पू यादव, रांची के बिरसा मुंडा जेल के जमादार अवधेश कुमार के ठिकानों पर रेड किया था. छापेमारी के दौरान शेल कंपनियों के जरिए निवेश, संदिग्ध फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के साक्ष्य एजेंसी को मिले हैं. बरामदगी के आधार पर ही ईडी अब आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंः

रांची में ईडी की दबिश, आधा दर्जन स्थानों पर एक साथ छापेमारी, कई हैं सत्ता के करीबी

साहिबगंज में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, डीसी रामनिवास यादव सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर रेड

साहिबगंज में व्यवसायी और डीसी के यहां ईडी की छापेमारी, डीसी के घर से कैश और 9MM की गोलियां बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.