रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का को ईडी ने दूसरा सम्मन जारी कर दिया है. एजेंसी ने 27 मार्च को ईडी के जोनल कार्यालय में राजीव अरूण एक्का को तलब किया है.इससे पहले एजेंसी ने 15 मार्च को ईडी दफ्तर में आने के लिए राजीव अरूण एक्का को समन किया था.
इसे भी पढ़ें- Rajeev Arun Ekka Case: बुधवार को ईडी के सामने पेश नहीं हो पाएंगे राजीव अरुण एक्का, पत्र लिखकर 24 मार्च तक का मांगा वक्त
क्या है पूरा मामलाः बता दें कि सीएम के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का अपने बेहद खास सहयोगी विशाल चौधरी के कारण ही ईडी के रडार पर हैं. जब ईडी ने विशाल चौधरी के ठिकानों पर जब छापेमारी की उस दौरान डायरी, मोबाइल और दूसरे डिजिटल उपकरणों से रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के पैसों की वसूली के बड़े साक्ष्य मिले थे. जांच के बाद मिले सबूतों से ही ईडी ने इस मामले में वर्तमान में पंचायती राज विभाग में पदस्थापित राजीव अरूण एक्का को पूछताछ के लिए समन भेजा था.
राजीव अरूण एक्का को ईडी के रांची जोनल आफिस में बीते बुधवार की सुबह 11 बजे उपस्थित होना था लेकिन मंगलवार देर शाम उन्होंने ईडी को पत्र भेज कर वक्त की मांग की थी. उस दौरान राजीव अरूण एक्का ने ईडी को बताया था कि राज्य में बजट सत्र 24 मार्च तक चलना है. ऐसे में सत्र के बाद वह एजेंसी के समक्ष हाजिर हो पाएंगे. राजीव अरूण एक्का के पत्र पर विचार करने के बाद उन्हें 15 मार्च को ईडी के कार्यालय में उपस्थित होने से छूट दे दी गई थी. अब शुक्रवार को ईडी ने राजीव अरुण एक्का को दूसरा समन जारी कर दिया है.
पूजा सिंघल से लेन-देन के पहलू पर जांचः ईडी ने निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से वसूली के पहलू पर भी जांच शुरू की है. पूजा सिंघल ने वेटिंग फॉर पोस्टिंग होने के बाद अपने पदस्थापन के लिए पैसे दिए थे की नहीं दिए थे, इन सभी पहलूओं पर जांच हो रही है. ईडी के गवाह रवि केजरीवाल ने बताया था कि पूजा सिंघल से पैसे लेकर उन्हें खान विभाग के सचिव और जेएसएमडीसी के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. ईडी यह भी जांच रही है कि ट्रांसफर और पोस्टिंग के नाम पर किन-किन लोगों ने वसूली की गई है.
ईडी सूत्रों के मुताबिक विशाल चौधरी के पास जो सबूत मिले हैं, उसमें कई अधिकारियों से पैसों के वसूली की पुष्टि हुई है. यही वजह है कि राजीव अरूण एक्का को पूजा सिंघल से जुड़े केस में ही ईडी ने समन किया है. वहीं राजीव अरूण एक्का के द्वारा विशाल चौधरी के घर से सरकारी काम निपटाने के वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद भी शिकायत ईडी से की गई थी. ऐसे में तमाम पहलूओं पर 27 मार्च को राजीव अरूण एक्का से ईडी पूछताछ करेगी.