ETV Bharat / state

अधिवक्ता राजीव कुमार से ईडी की पूछताछ जारी, मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

अधिवक्ता राजीव कुमार से रांची स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ की जा रही है. ईडी ने उन्हें 8 दिनों की रिमांड पर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 4:11 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 6:31 PM IST

रांचीः पश्चिम बंगाल में 50 लाख के साथ गिरफ्तार हुए हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार से रांची के ईडी कार्यालय में फिलहाल पूछताछ (ED interrogation of advocate Rajeev kumar) चल रही है. ईडी के अनुरोध के बाद कोर्ट ने अधिवक्ता राजीव कुमार को रिमांड पर लेने का आदेश दिया है. जिसके बाद ईडी राजीव कुमार को रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. अधिवक्ता राजीव कुमार को ईडी की टीम रविवार को कोलकाता से लेकर रांची पहुंच गई थी. जिसके बाद ईडी ने राजीव कुमार का मेडिकल चेकअप रांची के सदर अस्पताल में कराया और एयरपोर्ट स्थित क्षेत्र कार्यालय ले गई.

ईडी की टीम ने अधिवक्ता राजीव कुमार को 8 दिनों के लिए रिमांड पर लिया है. जिसमें उनसे कई तरह के पूछताछ किए जाएंगे. अधिवक्ता राजीव कुमार ने ईडी से आग्रह किया है कि उन्हें दवा और कुछ आराम के लिए समय दिया जाए. उन्होंने कहा कि बंगाल पुलिस ने उन्हें पूछताछ के दौरान काफी टॉर्चर किया. इसलिए वह जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं. वहीं राजीव कुमार के करीबियों का कहना है कि राजीव कुमार भ्रष्टाचार के खिलाफ पीआईएल दायर कर लड़ाई लड़ते थे. इसीलिए भ्रष्टाचारी लोग इन्हें फंसाना चाह रहे हैं ताकि भ्रष्टाचार में संलिप्त लोग अपनी जान बचा सके.

जानकारी देते संवाददाता हितेश

राजीव कुमार से मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछः बता दें कि ईडी ने प. बंगाल में दर्ज केस के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. इस मामले के आधार पर ही अधिवक्ता राजीव कुमार और हाईकोर्ट में शेल कंपनियों, अवैध खनन की सीबीआई जांच की मांग करने वाले याचिकाकर्ता शिवशंकर शर्मा को मनी लॉन्ड्रिंग केस का आरोपी बनाया गया है. इस मामले में ईडी शिवशंकर शर्मा से भी पूछताछ करेगी.

वहीं कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल को भी समन कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. अमित अग्रवाल ने 31 जुलाई को पीआईएल मैनेज करने के आरोप में 50 लाख देने का आरोप लगाया था. इसके बाद प. बंगाल पुलिस ने राजीव कुमार को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद प. बंगाल पुलिस ने राजीव कुमार को 13 अगस्त तक रिमांड पर लिया था.

ईडी के द्वारा रांची लाए जाने के कोर्ट के आदेश का भी प. बंगाल पुलिस ने विरोध किया था. हालांकि कोलकाता की स्थानीय अदालत के आदेश के बाद राजीव कुमार को शनिवार को रांची लाने का आदेश जारी किया गया था. इसके बाद ईडी की टीम उन्हें रांची लेकर निकली थी.

रांचीः पश्चिम बंगाल में 50 लाख के साथ गिरफ्तार हुए हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार से रांची के ईडी कार्यालय में फिलहाल पूछताछ (ED interrogation of advocate Rajeev kumar) चल रही है. ईडी के अनुरोध के बाद कोर्ट ने अधिवक्ता राजीव कुमार को रिमांड पर लेने का आदेश दिया है. जिसके बाद ईडी राजीव कुमार को रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. अधिवक्ता राजीव कुमार को ईडी की टीम रविवार को कोलकाता से लेकर रांची पहुंच गई थी. जिसके बाद ईडी ने राजीव कुमार का मेडिकल चेकअप रांची के सदर अस्पताल में कराया और एयरपोर्ट स्थित क्षेत्र कार्यालय ले गई.

ईडी की टीम ने अधिवक्ता राजीव कुमार को 8 दिनों के लिए रिमांड पर लिया है. जिसमें उनसे कई तरह के पूछताछ किए जाएंगे. अधिवक्ता राजीव कुमार ने ईडी से आग्रह किया है कि उन्हें दवा और कुछ आराम के लिए समय दिया जाए. उन्होंने कहा कि बंगाल पुलिस ने उन्हें पूछताछ के दौरान काफी टॉर्चर किया. इसलिए वह जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं. वहीं राजीव कुमार के करीबियों का कहना है कि राजीव कुमार भ्रष्टाचार के खिलाफ पीआईएल दायर कर लड़ाई लड़ते थे. इसीलिए भ्रष्टाचारी लोग इन्हें फंसाना चाह रहे हैं ताकि भ्रष्टाचार में संलिप्त लोग अपनी जान बचा सके.

जानकारी देते संवाददाता हितेश

राजीव कुमार से मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछः बता दें कि ईडी ने प. बंगाल में दर्ज केस के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. इस मामले के आधार पर ही अधिवक्ता राजीव कुमार और हाईकोर्ट में शेल कंपनियों, अवैध खनन की सीबीआई जांच की मांग करने वाले याचिकाकर्ता शिवशंकर शर्मा को मनी लॉन्ड्रिंग केस का आरोपी बनाया गया है. इस मामले में ईडी शिवशंकर शर्मा से भी पूछताछ करेगी.

वहीं कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल को भी समन कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. अमित अग्रवाल ने 31 जुलाई को पीआईएल मैनेज करने के आरोप में 50 लाख देने का आरोप लगाया था. इसके बाद प. बंगाल पुलिस ने राजीव कुमार को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद प. बंगाल पुलिस ने राजीव कुमार को 13 अगस्त तक रिमांड पर लिया था.

ईडी के द्वारा रांची लाए जाने के कोर्ट के आदेश का भी प. बंगाल पुलिस ने विरोध किया था. हालांकि कोलकाता की स्थानीय अदालत के आदेश के बाद राजीव कुमार को शनिवार को रांची लाने का आदेश जारी किया गया था. इसके बाद ईडी की टीम उन्हें रांची लेकर निकली थी.

Last Updated : Aug 22, 2022, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.