ETV Bharat / state

पल्स हॉस्पिटल और व्हाट्सएप चैट सवालों में फिर उलझी पूजा, राज्य की एक ताकतवर महिला से बातचीत के मिले सबूत

ईडी पूजा सिंघल से लगातार पूछताछ कर रही है. शनिवार को भी सुबह 10.30 बजे से उससे पूछताछ शुरू हुई. एक बार फिर से ईडी की टीम ने पूजा सिंघल से पल्स हॉस्पिटल और उसके व्हाट्सएप चैट के बारे में पूछताछ शुरू की तो पूजा उसमें उलझ गई.

ED interrogates Pooja Singhal
ED interrogates Pooja Singhal
author img

By

Published : May 14, 2022, 10:51 PM IST

रांची: आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन से ईडी ने शनिवार को गहन पूछताछ की. शनिवार को दिन के 10.30 बजे से पूछताछ शुरू हुई, इस दौरान पल्स अस्पताल एवं पल्स डायग्नोसिस सेंटर में इंवेस्टमेंट और भूईंहरी जमीन की खरीद, 23 करोड़ का लोन गलत तरीके से लेने के मामले में, राज्य के एक ताकतवर महिला के साथ हुए व्हाट्सएप चैट से जुड़े सवालों में पूजा सिंघल उझल कर रह गईं.

ये भी पढ़ें: ईडी की पूछताछ का बढ़ा दायरा, पूजा सिंघल के करीबी खनन अधिकारी तलब



व्हाट्सएप चैट ने खोले कई राज: आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा ने मनी लाउंड्रिंग के अर्जित अरबों रुपये पल्स सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के लिए जमीन की खरीद और निर्माण में खर्च किए थे. पूजा सिंघल के व्हाट्सएप चैट से कई बातों का खुलासा इडी के समक्ष हुआ है. ईडी को व्हाट्सएप चैट से यह जानकारी मिली है कि पल्स अस्पताल की जमीन की खरीद के लिए सरावगी बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स लिमिटेड को भारी रकम की भुगतान हुई थी. ईडी यह जानकारी जुटा रही है कि सरावगी बिल्डर्स को चेक, आरटीजीएस या कैश कितने का भुगतान किया गया था. वहीं एसएफजी प्राइवेट लिमिटेड को भी बड़ी रकम दी गई थी. ईडी ने जांच में पाया है कि कोलकाता से अभिषेक झा ने सीएसएसडी मशीन की खरीद की थी. इस मशीन की खरीद में भी रकम की गलत जानकारी दर्ज थी.


कइयों के खाते में पैसे ट्रांसफर होगी जांच: ईडी सूत्रों के मुताबिक, पूजा सिंघल और अभिषेक झा ने कईयों के खाते में अस्पताल के निर्माण के दौरान पैसे ट्रांसफर किए थे. जिन लोगों को पैसे भेजे गए थे उसमें राज्य की एक ताकतवर महिला का भी नाम सामने आया है. इसके अलावा राज्य के सत्ता के बेहद करीब रहे कुछ लोगों के नाम भी सामने आए हैं. मिली जानकारी के अनुसार ईडी इन सभी से भी अलग अलग सम्मन भेजकर पूछताछ करेगी.

पति-पत्नी के चैट से ही खुले कई राज: ईडी ने पूछताछ के दौरान अभिषेक झा और पूजा सिंघल के व्हाट्सएप चैट की जांच की थी. कई पुराने व्हाट्सएस मैसेज जो गायब थे, उसे ईडी ने रिस्टोर कराया था. इन चैट में कई जगहों से पैसे ट्रांसफर, महंगे गिफ्ट देने, अस्पताल के निर्माण में भुगतान की बात सामने आयी थी. जिसके बाद इडी ने सबूत के तौर पर मोबाइल को जब्त कर लिया. वहीं कई अन्य लोगों से भी व्हाट्सएप चैट की जानकारी ईडी ने साक्ष्य के तौर पर इक्कठा की है, जिससे मनी लाउंड्रिंग में संलिप्तता की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई है.


पल्स की जमीन को लेकर रांची जिला प्रशासन से ईडी ने मांगी पूरी रिपोर्ट: पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की जमीन से जुडी सारी रिपोर्ट ईडी रांची जिला प्रशासन से लेगी. ईडी ने इस संबंध में रांची जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौखिक सूचना दी है, वहीं जल्द ही इस संबंध में पत्राचार भी किया जाएगा.

रांची: आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन से ईडी ने शनिवार को गहन पूछताछ की. शनिवार को दिन के 10.30 बजे से पूछताछ शुरू हुई, इस दौरान पल्स अस्पताल एवं पल्स डायग्नोसिस सेंटर में इंवेस्टमेंट और भूईंहरी जमीन की खरीद, 23 करोड़ का लोन गलत तरीके से लेने के मामले में, राज्य के एक ताकतवर महिला के साथ हुए व्हाट्सएप चैट से जुड़े सवालों में पूजा सिंघल उझल कर रह गईं.

ये भी पढ़ें: ईडी की पूछताछ का बढ़ा दायरा, पूजा सिंघल के करीबी खनन अधिकारी तलब



व्हाट्सएप चैट ने खोले कई राज: आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा ने मनी लाउंड्रिंग के अर्जित अरबों रुपये पल्स सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के लिए जमीन की खरीद और निर्माण में खर्च किए थे. पूजा सिंघल के व्हाट्सएप चैट से कई बातों का खुलासा इडी के समक्ष हुआ है. ईडी को व्हाट्सएप चैट से यह जानकारी मिली है कि पल्स अस्पताल की जमीन की खरीद के लिए सरावगी बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स लिमिटेड को भारी रकम की भुगतान हुई थी. ईडी यह जानकारी जुटा रही है कि सरावगी बिल्डर्स को चेक, आरटीजीएस या कैश कितने का भुगतान किया गया था. वहीं एसएफजी प्राइवेट लिमिटेड को भी बड़ी रकम दी गई थी. ईडी ने जांच में पाया है कि कोलकाता से अभिषेक झा ने सीएसएसडी मशीन की खरीद की थी. इस मशीन की खरीद में भी रकम की गलत जानकारी दर्ज थी.


कइयों के खाते में पैसे ट्रांसफर होगी जांच: ईडी सूत्रों के मुताबिक, पूजा सिंघल और अभिषेक झा ने कईयों के खाते में अस्पताल के निर्माण के दौरान पैसे ट्रांसफर किए थे. जिन लोगों को पैसे भेजे गए थे उसमें राज्य की एक ताकतवर महिला का भी नाम सामने आया है. इसके अलावा राज्य के सत्ता के बेहद करीब रहे कुछ लोगों के नाम भी सामने आए हैं. मिली जानकारी के अनुसार ईडी इन सभी से भी अलग अलग सम्मन भेजकर पूछताछ करेगी.

पति-पत्नी के चैट से ही खुले कई राज: ईडी ने पूछताछ के दौरान अभिषेक झा और पूजा सिंघल के व्हाट्सएप चैट की जांच की थी. कई पुराने व्हाट्सएस मैसेज जो गायब थे, उसे ईडी ने रिस्टोर कराया था. इन चैट में कई जगहों से पैसे ट्रांसफर, महंगे गिफ्ट देने, अस्पताल के निर्माण में भुगतान की बात सामने आयी थी. जिसके बाद इडी ने सबूत के तौर पर मोबाइल को जब्त कर लिया. वहीं कई अन्य लोगों से भी व्हाट्सएप चैट की जानकारी ईडी ने साक्ष्य के तौर पर इक्कठा की है, जिससे मनी लाउंड्रिंग में संलिप्तता की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई है.


पल्स की जमीन को लेकर रांची जिला प्रशासन से ईडी ने मांगी पूरी रिपोर्ट: पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की जमीन से जुडी सारी रिपोर्ट ईडी रांची जिला प्रशासन से लेगी. ईडी ने इस संबंध में रांची जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौखिक सूचना दी है, वहीं जल्द ही इस संबंध में पत्राचार भी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.