ETV Bharat / state

ईडी की दबिश: पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव से ईडी ने की पांच घंटे तक पूछताछ

सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव से गुरूवार को पांच घंटे तक ईडी की पूछताछ की चली. शुक्रवार को पंकज मिश्रा भी पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंच सकते हैं.

ED interrogates Dahu Yadav, close aide of Pankaj Mishra
ED interrogates Dahu Yadav, close aide of Pankaj Mishra
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 9:29 PM IST

रांची: ईडी के राडार पर आए सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गुरुवार को मिश्रा के बेहद करीबी माने जाने वाले दाहू यादव से रांची स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में लम्बी पूछताछ की.

ये भी पढ़ें- ED के सामने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की थी पेशी, पहुंच गए अस्पताल

नाविक ठेकों को लेकर हुई पूछताछ: साहिबगंज से कटिहार के बीच गंगा नदी फेरी सेवा का ठेका साहिबगंज नवयातायात सहयोग समिति लिमिटेड ने लिया था. इसके लिए 8.52 करोड़ नकदी बिहार के कटिहार में जमा करायी गई थी. बड़े पैमाने पर कैश जमा कराने के पहलूओं पर ईडी पहले से जांच कर रही है. ईडी को यह जानकारी मिली थी कि दाहू यादव के संरक्षण में ही नाविक समिति काम करती है. ऐसे में ईडी ने गुरुवार को इन सभी पहलुओं पर दाहू यादव से सवाल पूछे, वहीं फेरी सर्विस के जरिए खनिज की अवैध ढुलाई की पहलूओं पर भी सवाल पूछे गए.

आठ जुलाई को ईडी ने दाहू यादव के ठिकानों पर किया था रेड: ईडी ने आठ जुलाई को दाहू यादव के ठिकानों पर रेड किया था. रेड के दौरान दाहू यादव अपने घर में मौजूद नहीं था. मिली जानकारी के अनुसार दाहू यादव 13 जुलाई को ही कामाख्या से भागलपुर लौटा था, इसके बाद वह अपने सहयोगी बच्चू यादव के साथ रांची पहुंचा था. ईडी ने बच्चू से पूछताछ के लिए समन भेजा था. आपराधिक छवि के दाहू यादव का नाम रूपा तिर्की के मौत के बाद भी चर्चा में आया था. रूपा तिर्की की मां ने हत्या में संलिप्तता का आरोप लगाया था. इस मामले में अभी सीबीआई जांच कर रही है.

शुक्रवार को आ सकते है पंकज मिश्रा ईडी दफ्तर: ईडी ने पंकज मिश्रा से पूछताछ के लिए भी समन भेजा था, लेकिन खराब स्वास्थ का हवाला देकर पंकज मिश्रा रांची स्थित ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे. अब जानकारी मिल रही है कि पंकज मिश्रा ईडी की पूछताछ का समाना करने के लिए शुक्रवार को रांची पहुचेंगे.

रांची: ईडी के राडार पर आए सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गुरुवार को मिश्रा के बेहद करीबी माने जाने वाले दाहू यादव से रांची स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में लम्बी पूछताछ की.

ये भी पढ़ें- ED के सामने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की थी पेशी, पहुंच गए अस्पताल

नाविक ठेकों को लेकर हुई पूछताछ: साहिबगंज से कटिहार के बीच गंगा नदी फेरी सेवा का ठेका साहिबगंज नवयातायात सहयोग समिति लिमिटेड ने लिया था. इसके लिए 8.52 करोड़ नकदी बिहार के कटिहार में जमा करायी गई थी. बड़े पैमाने पर कैश जमा कराने के पहलूओं पर ईडी पहले से जांच कर रही है. ईडी को यह जानकारी मिली थी कि दाहू यादव के संरक्षण में ही नाविक समिति काम करती है. ऐसे में ईडी ने गुरुवार को इन सभी पहलुओं पर दाहू यादव से सवाल पूछे, वहीं फेरी सर्विस के जरिए खनिज की अवैध ढुलाई की पहलूओं पर भी सवाल पूछे गए.

आठ जुलाई को ईडी ने दाहू यादव के ठिकानों पर किया था रेड: ईडी ने आठ जुलाई को दाहू यादव के ठिकानों पर रेड किया था. रेड के दौरान दाहू यादव अपने घर में मौजूद नहीं था. मिली जानकारी के अनुसार दाहू यादव 13 जुलाई को ही कामाख्या से भागलपुर लौटा था, इसके बाद वह अपने सहयोगी बच्चू यादव के साथ रांची पहुंचा था. ईडी ने बच्चू से पूछताछ के लिए समन भेजा था. आपराधिक छवि के दाहू यादव का नाम रूपा तिर्की के मौत के बाद भी चर्चा में आया था. रूपा तिर्की की मां ने हत्या में संलिप्तता का आरोप लगाया था. इस मामले में अभी सीबीआई जांच कर रही है.

शुक्रवार को आ सकते है पंकज मिश्रा ईडी दफ्तर: ईडी ने पंकज मिश्रा से पूछताछ के लिए भी समन भेजा था, लेकिन खराब स्वास्थ का हवाला देकर पंकज मिश्रा रांची स्थित ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे. अब जानकारी मिल रही है कि पंकज मिश्रा ईडी की पूछताछ का समाना करने के लिए शुक्रवार को रांची पहुचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.