रांचीः सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ईडी के सामने जैसे-जैसे अपना मुंह खोल रहे हैं. वैसे-वैसे उनके करीबियों पर संकट आना तय माना जा रहा है. झारखंड में अवैध खनन और टेंडर मैनेज कर अवैध कमाई करने और उसकी मनी लाउंड्रिंग के मामले में ईडी की पंकज मिश्रा से लगातार पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार पंकज मिश्रा ईडी के सामने पूरी तरह से टूट चुके हैं और हर जानकारी ईडी को उपलब्ध करवा रहे हैं.
पंकज और सत्ता के करीबी रडार परः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को रिमांड पर लेकर ईडी पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में पंकज मिश्रा ने जो बातें बताई हैं, उससे सत्ता के कुछ करीबियों की परेशानियां बढ़ेंगी. जल्द ही ईडी इस मामले में रांची के कुछ लोगों को नोटिस भेज सकती है. ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, साहिबगंज में वनक्षेत्र में भी अवैध खनन हुआ है, ऐसे में साहिबगंज के डीएफओ से सोमवार को वहीं पूछताछ की जाएगी. वहीं वन विभाग के कई अधिकारियों को भी अलग अलग तारीखों पर कई सारे कागजातों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. वहीं ईडी सूत्रों के मुताबिक, पंकज मिश्रा रिमांड पर पूछताछ के दौरान कई सवालों के जवाब में खामोश रहता है. हालांकि कोलकाता के एक कारोबारी का नाम पूछताछ में सामने आया है. जहां अवैध खनन से कमाई का पैसा पहुंचता था. ईडी उस कारेाबारी के हवाला कारोबार के संबंध में पड़ताल में जुटी है.
बिहार से भी कई गाड़ियों की खरीद पर पड़तालः जानकारी के मुताबिक, पंकज मिश्रा के सहयोगी रहे बच्चू यादव के बारे में ईडी को जानकारी मिली है कि उसने बिहार के अलग अलग जगहों से वाहनों की खरीद की है. अधिकांश वाहनों की खरीद में नकदी के इस्तेमाल की बात सामने आ रही है. ईडी वाहन के शोरूम से जानकारी जुटा रही है. बताया जाता है कि ये वाहन मिथिलेश यादव, संजय यादव, लालू यादव समेत कई अन्य लोगों के नाम पर निबंधित हैं.