रांची: कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव की मौजूदगी में बुधवार को ईडी ने उनके सरकारी आवास में सर्च अभियान चलाया. बुधवार की देर शाम प्रदीप यादव रांची पहुंचे थे. जिसके बाद उनके सील पड़े घर को ईडी ने सर्च किया. इस दौरान ईडी की टीम ने विधायक के आवास के कमरों की गहन तलाशी ली.
रेड के बाद सील कर दिया था घर: कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव बुधवार शाम रांची पहुंचे थे. रांची आने के बाद वह सीधे ईडी कार्यालय पहुंचे. इसके बाद ईडी की टीम के साथ वे डोरंडा स्थित विधायक आवास पहुंचे. ईडी की टीम करीब दस बजे रात तक प्रदीप यादव के आवास पर जांच करती रही. इससे पहले मंगलवार को प्रदीप यादव के आवास पर जब ईडी की टीम पहुंची थी, तब वह वहां मौजूद नहीं थे, ऐसे में ईडी ने आवास के कमरों को सील कर दिया था.
आयकर चोरी मामले में जांच कर रही है ईडी: गौरतलब है कि ईडी आयकर चोरी के मामले में मनी लाउंड्रिंग के पहलुओं पर जांच कर रही है. मंगलवार को ईडी ने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और उनके करीबियों के 12 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी थी. ईडी की टीम ने सुबह सात बजे एक साथ प्रदीप यादव के रांची और गोड्डा के पोड़ैयाहाट स्थित आवास और उनके सहयोगियों के यहां छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी को जांच के क्रम में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, रियल स्टेट में निवेश में शेल कंपनियों के इस्तेमाल से जुड़े कागजात और कुल 60 लाख के करीब नकदी बरामद की थी. इन्हीं मामलों में प्रदीप यादव से उनके आवास पर ही पूछताछ चल रही है.
नवबंर 2022 में इनकम टैक्स ने किया था रेड: ईडी से मिली जानकारी के मुताबिक चार नवंबर 2022 को आयकर विभाग ने विधायक प्रदीप यादव, उनके करीबी श्यामाकांत यादव समेत अन्य के यहां छापेमारी की थी. तब प्रदीप के यहां से दो लाख और श्यामाकांत यादव के यहां से 40 लाख रुपए नकद मिले थे. वहीं आयकर विभाग ने 100 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी पकड़ी थी. इसी मामले में ईडी ने ईसीआइआर दर्ज कर मंगलवार को छापेमारी की थी. अब ईडी आयकर चोरी के मामले में मनी लाउंड्रिंग के पहलुओं पर जांच कर रही है. ईडी ने जांच के क्रम में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, रियल स्टेट में निवेश में शेल कंपनियों के इस्तेमाल से जुड़े कागजात जब्त किए हैं. सूचना के अनुसार इन्हीं सब कागजातों को लेकर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव से पूछताछ की जा रही है.
शिवकुमार, अजय समेत सभी आरोपियों को समन जल्द: ईडी की टीम आयकर टैक्स चोरी से जुड़े साक्ष्य छिपाने से जुड़े केस में अभियंता से रियल एस्टेट कारोबारी बने शिव कुमार, राजनीतिक परिवार के करीबी अजय कुमार झा, विनोद लाल, प्रदीप यादव के निजी सचिव देवेंद्र कुमार पंडित, अजय कुमार अकेला, श्यामाकांत यादव से पूछताछ करेगी. ईडी ने अब तक की जांच के दौरान जो कागजात हासिल किए हैं उसके मुताबिक, अचल संपत्ति में संदिग्धों ने काफी बड़ा निवेश किया है. पूरा मामला अबतक 100 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी का माना जा रहा है.