रांचीः झारखंड में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई तब से लेकर आज तक भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट राजनीतिक गलियारे में किसी बम के धमाके से कम नहीं महसूस किया जा रहा है. ईडी द्वारा की गई हर गिरफ्तारी हर छापेमारी को लेकर अब तक निशिकांत दुबे ने 100 से ज्यादा ट्वीट किए हैं जो बिल्कुल सटीक निकले हैं, इसी बीच निशिकांत के एक और ट्वीट ने खलबली मचा दी है, शुक्रवार की शाम निशिकांत दुबे ने अपने टि्वटर हैंडल से एक ट्वीट किया जिसमें लिखा है कि पंकज किसी अभिषेक प्रसाद के बारे में बता रहा है.
ये भी पढ़ें-पंकज मिश्रा को उत्तराखंड से दिल्ली लाकर ईडी कर रही पूछताछ, सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट
लगाए जा रहे हैं कई कयासः गौरतलब है कि बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी की टीम ने गिरफ्तार किया है और उन्हें रिमांड पर लेकर ईडी पूछताछ कर रही है. ऐसे समय में निशिकांत का ये ट्वीट कि पंकज किसी अभिषेक प्रसाद के बारे में बता रहे हैं, वह कौन हैं.. ये कई इशारे कर रहा है. वैसे निशिकांत ने अपने ट्वीट में यह जानकारी नहीं दी है कि वह किस अभिषेक प्रसाद के बारे में बता रहे हैं. हालांकि निशिकांत के ट्वीट के जवाब में कई लोगों ने अभिषेक प्रसाद के बारे में कई जानकारियां दी हैं.
- पूजा के सीए सुमन के यहां से 19 करोड़ की बरामदगी ने इस छापेमारी को और सनसनीखेज बना दिया. 19 करोड़ की बरामदगी की जानकारी भी सबसे पहले निशिकांत ने ही ट्वीट कर दिया.
- 24 मई को जब सरकार के करीबी विशाल चौधरी और निशीथ केशरी के यहां रेड हुई तब भी निशिकांत का ट्वीट रेड होते ही आ गया.
- 26 मई को तो सब उस समय हैरान रह गए जब ईडी की टीम प्रेम प्रकाश के घर अभी पहुंची भी नहीं थी उससे पहले ही निशिकांत का ट्वीट आ गया कि आखिर प्रेम भैया के घर ईडी पहुंच ही गई.
हर जांच पर ट्वीट
झारखंड में ईडी ने पिछले ढाई महीनों में लगातार बड़े खुलासे किए. ईडी की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ती गई, इसकी जद में बड़े राजनेता और नौकरशाह आने लगे. अबतक पूजा सिंघल को छोड़ सीधे तौर पर ईडी ने किसी नौकरशाह पर भले कार्रवाई न की हो, लेकिन सरकार उनके करीबियों, रिश्तेदारों पर ईडी ने दबिश डाली है. इस तरह की हर कार्रवाई का कुछ ही मिनटों बाद उससे जुड़ी जानकारी निशिकांत दुबे के ट्वीट से सामने आता रहा है.
60 दिन 110 ट्वीट
निशिकांत दुबे के टि्वटर हैंडल को अगर आप गौर से देखें तो यह पता चल जाएगा कि जब से ईडी की कार्रवाई शुरू हुई है उस दिन से लेकर अब तक केवल ईडी की कार्रवाई से जुड़े ही 110 से ज्यादा ट्वीट किए गए हैं. यह टूट झारखंड की राजनीतिक गर्मी को तो बढ़ाता ही रहा है साथ ही ट्वीट के जरिए जो अनुमान लगाया जा रहे हैं वह भी आगे चलकर सच साबित हो रहा है. अब सवाल है कि क्या वाकई निशिकांत दुबे को ईडी के माध्यम से जानकारी मिल रही है या फिर वे जो बता रहे हैं केवल तुक्का है.