रांचीः जमीन घोटाला मामला को लेकर गुरुवार की सुबह पांच बजे से ही ईडी की टीम रेस है. रांची के पूर्व डीसी और वर्तमान में समाज कल्याण विभाग के निदेशक छवि रंजन के साथ साथ रांची में बिल्डर अफसर अली खान और बड़गाईं सीओ मनोज कुमार के यहां भी ईडी की रेड जारी है. आईएएस अधिकारी छवि रंजन के जमशेदपुर के मकान में भी ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ED Raid: झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के राज्य समेत बिहार और पश्चिम बंगाल के कुल 22 ठिकानों पर ईडी की रेड
रांची में इन स्थानों पर हो रही रेडः रांची के बरियातू, लालपुर, कांके और हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्रों में ईडी छापेमारी कर रही है. बरियातू में आरके एनक्लेव में बड़गाईं के सीईओ मनोज कुमार रहते हैं. यहां सुबह 6 बजे ही ईडी की टीम पहुंच गई थी. वहीं रांची के बड़े जमीन कारोबारी और रसूखदार बिल्डर माने जाने वाले अफसर अली खान के पांच ठिकानों पर केवल रांची में ही रेड चल रही है. अफसर अली के छवि रंजन से बहुत ही घनिष्ट ताल्लुक थे. वहीं छवि रंजन के तीन ठिकानों पर केवल रांची में छापेमारी चल रही है. रांची के मछली घर के पास स्थित छवि रंजन के सरकारी आवास में भी रेड चल रही है. छवि रंजन का सरकारी आवास निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के ठीक बगल वाला है.
छवि रंजन के जमशेदपुर स्थित आवास में भी छापाः आईएएस अधिकारी छवि रंजन के जमशेदपुर के कदमा स्थित फ्लैट में भी ईडी ने दबिश दी है. सीआरपीएफ के सहयोग से जमशेदपुर में छवि रंजन के कुछ करीबियों के यहां भी छापेमारी की जा रही है. केवल झारखंड में ही रांची, जमशेदपुर, सिमडेगा और हजारीबाग में ईडी की रेड जारी है जबकि राज्य से बाहर पश्चिम बंगाल के कोलकाता और बिहार के गोपालगंज जिला में भी ईडी इसी मामले में रेड कर रही है. कोलकाता में जग बंधु टी स्टेट से जुड़े लोगों के यहां भी ईडी ने दबिश दी है.
रिम्स में मामूली कर्मचारी है अफसर अलीः अफसर अली खान, जो कि रिम्स का एक मामूली कर्मचारी है लेकिन उसका रसूख इतना है कि बड़े बड़े उसके सामने पानी भरते हैं. जानकारी के अनुसार जमीन के फर्जी कागजात बनाना अफसर अली के बाएं हाथ का खेल है और इसी के बल पर उसने अकूत संपत्ति की कमाई की है.
लंबा चलेगा रेडः ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस छापेमारी में कई तरह के डिजिटल उपकरण और डॉक्यूमेंट बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. हालांकि अब तक की छापेमारी में ईडी को क्या-क्या बरामद हुआ है, यह अभी तक निकल कर बाहर नहीं आ पाया है. ईडी की रेड खत्म होने के बाद ही पूरे मामले में और अधिक जानकारी छन कर बाहर आ पाएगी.