ETV Bharat / state

IAS पूजा सिंघल के ठिकानों पर रेड, कागजात खंगाल रही है ईडी

झारखंड में खान सचिव पूजा सिंघल के ठिकानों पर ईडी का छापा शनिवार को भी जारी है. पल्स अस्पताल और उनके आवास पर ईडी की टीम अभी भी मौजूद है और कागजात खंगाल रही है.

ed-action-against-mines-secretary-pooja-singhal
ed-action-against-mines-secretary-pooja-singhal
author img

By

Published : May 7, 2022, 4:24 PM IST

Updated : May 7, 2022, 7:43 PM IST

रांची: झारखंड खान एव उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल के ठिकानों पर ईडी का छापा लगातार दूसरे दिन भी जारी है. हालांकि अब इसका दायरा पूजा सिंघल के अस्पताल पल्स और आवास तक सिमट गया है. पल्स अस्पताल में ईडी की टीम अभी भी मौजूद है और वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ कागजात खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें- पैसा कमाने के साथ साथ एस्ट्रोलॉजी का भी शौक रखते हैं सीए सुमन कुमार! अब ईडी को देना होगा 19 करोड़ का हिसाब

अस्पताल में निवेश की जांच में कई आएंगे घेरे में: ईडी सूत्रों के मुताबिक, पल्स अस्पताल में छापेमारी के दौरान भी अस्पताल के मालिकाना हक समेत कई जगह निवेश से जुड़े कागजात मिले हैं. जांच के दौरान झारखंड कैडर के अन्य ब्यूरोक्रेट्स और सफेदपोशों की भूमिका भी इस मामले में सामने आई है. ईडी की टीम शुक्रवार को सुबह छह बजे ही पल्स अस्पताल पहुंची थी. इसके बाद अस्पताल के बाहर सीआरपीएफ जवानों को तैनात कर दिय गया था. ताकि अस्पताल में मरीजों को छोड़कर कोई अंदर न आ सके. पल्स अस्पताल के सातवें तल्ले पर ईडी की टीम दूसरे दिन भी डटी हुई है. शनिवार को ईडी की टीम के साथ-साथ वित्त विभाग के अधिकारियों की टीम भी मौजूद है जो कागजातों की जांच कर रही है.

जानकारी देते संवाददाता प्रशांत कुमार
ईडी ऑफिस में हो रही सुमन से पूछताछ: वहीं, शुक्रवार की रात ईडी की टीम ने सुमन कुमार और उसके भाई पवन को हिरासत में लिया था, हालांकि पवन को पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने शनिवार की सुबह में ही छोड़ दिया. लेकिन पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार जिसके यहां से 19.31 करोड़ नगद मिले उसे हिरासत में लेकर ईडी कार्यलय में पूछताछ की जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम तक ईडी पूरे मामले में प्रेस रिलीज जारी कर आधिकारिक रूप से छापे से सम्बंधित जानकारी देगी.

रांची: झारखंड खान एव उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल के ठिकानों पर ईडी का छापा लगातार दूसरे दिन भी जारी है. हालांकि अब इसका दायरा पूजा सिंघल के अस्पताल पल्स और आवास तक सिमट गया है. पल्स अस्पताल में ईडी की टीम अभी भी मौजूद है और वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ कागजात खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें- पैसा कमाने के साथ साथ एस्ट्रोलॉजी का भी शौक रखते हैं सीए सुमन कुमार! अब ईडी को देना होगा 19 करोड़ का हिसाब

अस्पताल में निवेश की जांच में कई आएंगे घेरे में: ईडी सूत्रों के मुताबिक, पल्स अस्पताल में छापेमारी के दौरान भी अस्पताल के मालिकाना हक समेत कई जगह निवेश से जुड़े कागजात मिले हैं. जांच के दौरान झारखंड कैडर के अन्य ब्यूरोक्रेट्स और सफेदपोशों की भूमिका भी इस मामले में सामने आई है. ईडी की टीम शुक्रवार को सुबह छह बजे ही पल्स अस्पताल पहुंची थी. इसके बाद अस्पताल के बाहर सीआरपीएफ जवानों को तैनात कर दिय गया था. ताकि अस्पताल में मरीजों को छोड़कर कोई अंदर न आ सके. पल्स अस्पताल के सातवें तल्ले पर ईडी की टीम दूसरे दिन भी डटी हुई है. शनिवार को ईडी की टीम के साथ-साथ वित्त विभाग के अधिकारियों की टीम भी मौजूद है जो कागजातों की जांच कर रही है.

जानकारी देते संवाददाता प्रशांत कुमार
ईडी ऑफिस में हो रही सुमन से पूछताछ: वहीं, शुक्रवार की रात ईडी की टीम ने सुमन कुमार और उसके भाई पवन को हिरासत में लिया था, हालांकि पवन को पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने शनिवार की सुबह में ही छोड़ दिया. लेकिन पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार जिसके यहां से 19.31 करोड़ नगद मिले उसे हिरासत में लेकर ईडी कार्यलय में पूछताछ की जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम तक ईडी पूरे मामले में प्रेस रिलीज जारी कर आधिकारिक रूप से छापे से सम्बंधित जानकारी देगी.
Last Updated : May 7, 2022, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.