ETV Bharat / state

अर्थशास्त्री हरीश्वर दयाल ने कहा- विकास की रफ्तार को तेज करने वाला है झारखंड का बजट

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 8:04 PM IST

राजकोषीय अध्ययन संस्थान के निदेशक हरीश्वर दयाल ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि झारखंड का बजट राज्य को नई गति देने वाला है. उन्होंने कहा कि बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष फोकस किया गया है, जो जनहित में बड़ा कदम है.

Economist Harishwar Dayal
विकास की रफ्तार को तेज करने वाला है झारखंड का बजट

रांचीः पिछले तीन वित्तीय वर्षों से देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है और कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई है. इससे उबारने में वित्तीय वर्ष 2022-23 झारखंड का बजट काफी लाभदायक सिद्ध होगा. ये बातें राजकोषीय अध्ययन संस्थान के निदेशक और अर्थशास्त्री हरीश्वर दयाल ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहीं.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Budget 2022: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 1,01,101 करोड़ का बजट पेश किया, 100 यूनिट बिजली फ्री

हरीश्वर दयाल ने कहा कि बजट का आकार बड़ा होने से राज्य का विकास तेज गति से होता है. उन्होंने कहा कि बजट के प्रावधानों को देखेंगे तो राज्य सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल को प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा कि शिक्षा पर पिछले बजट की तूलना में करीब 6 फीसदी अधिक खर्च करने का प्रावधान किया गया है. हालांकि, सराकर ने स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर पर बल दिया, जो सराहनीय है.

देखें वीडियो

हरीश्वर दयाल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट को जनहितकारी बताते हुए कहा कि इस बजट के जरिए जनभागीदारी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि बजट में पोषण पर भी सरकार की फोकस है. आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को गरम कपड़ों का प्रावधान, सौ यूनिट तक गरीबों और किसानों को मुफ्त बिजली, साहिबगंज में एयरपोर्ट निर्माण आदि का प्रावधान किया गया है. गुरुजी क्रेडिट कार्ड झारखंड के छात्र छात्राओं के लिए सार्थक पहल है.

वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने झारखंड विधानसभा में गुरुवार को भारी भरकम बजट पेश किया है. बजट आकार एक लाख एक हजार एक सौ एक करोड़ रुपये का है, जिसमें राजस्व व्यय 76,273 करोड़ और पूंजीगत व्यय में 59 फीसदी वृद्धि करते हुए सरकार ने 24 हजार 8 सौ 27 करोड़ 70 लाख रुपए का प्रस्ताव किया है.

रांचीः पिछले तीन वित्तीय वर्षों से देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है और कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई है. इससे उबारने में वित्तीय वर्ष 2022-23 झारखंड का बजट काफी लाभदायक सिद्ध होगा. ये बातें राजकोषीय अध्ययन संस्थान के निदेशक और अर्थशास्त्री हरीश्वर दयाल ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहीं.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Budget 2022: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 1,01,101 करोड़ का बजट पेश किया, 100 यूनिट बिजली फ्री

हरीश्वर दयाल ने कहा कि बजट का आकार बड़ा होने से राज्य का विकास तेज गति से होता है. उन्होंने कहा कि बजट के प्रावधानों को देखेंगे तो राज्य सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल को प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा कि शिक्षा पर पिछले बजट की तूलना में करीब 6 फीसदी अधिक खर्च करने का प्रावधान किया गया है. हालांकि, सराकर ने स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर पर बल दिया, जो सराहनीय है.

देखें वीडियो

हरीश्वर दयाल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट को जनहितकारी बताते हुए कहा कि इस बजट के जरिए जनभागीदारी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि बजट में पोषण पर भी सरकार की फोकस है. आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को गरम कपड़ों का प्रावधान, सौ यूनिट तक गरीबों और किसानों को मुफ्त बिजली, साहिबगंज में एयरपोर्ट निर्माण आदि का प्रावधान किया गया है. गुरुजी क्रेडिट कार्ड झारखंड के छात्र छात्राओं के लिए सार्थक पहल है.

वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने झारखंड विधानसभा में गुरुवार को भारी भरकम बजट पेश किया है. बजट आकार एक लाख एक हजार एक सौ एक करोड़ रुपये का है, जिसमें राजस्व व्यय 76,273 करोड़ और पूंजीगत व्यय में 59 फीसदी वृद्धि करते हुए सरकार ने 24 हजार 8 सौ 27 करोड़ 70 लाख रुपए का प्रस्ताव किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.