ETV Bharat / state

झारखंड में 18+ के टीकाकरण पर ग्रहण, कई जिलों में वैक्सीन खत्म - झारखंड में वैक्सीन खत्म

झारखंड में वैक्सीन की कमी होने लगी है, जिसके कारण राज्य में 18+ के लिए टीकाकरण पर ग्रहण लगने वाला है. देवघर, धनबाद और चतरा जिले में 18+ के लिए वैक्सीन समाप्त हो गया है. वहीं कुछ जिलों में एक दो दिनों तक का ही वैक्सीन का स्टॉक बचा है.

eclipse-on-corona-vaccination-of-18-plus-in-jharkhand
टीकाकरण
author img

By

Published : May 28, 2021, 7:27 PM IST

रांची: झारखंड में वैक्सीन की कमी के चलते 18+ के लिए टीकाकरण पर ग्रहण लगने वाला है, इसकी शुरुआत हो चुकी है. शुक्रवार को राज्य के देवघर, धनबाद और चतरा जिले में 18+ के लिए वैक्सीन समाप्त हो गया. वहीं कई जिलों में यह 29 मई तक समाप्त हो जाएगा. रांची जिले में भी 18 प्लस वालों के लिए ज्यादा से ज्यादा दो दिनों का स्टॉक बचा है. राज्यभर में कुल मिलाकर लगभग 80 हजार वैक्सीन ही बचे हैं.

इसे भी पढ़ें: झारखंड सरकार को मिला बड़ी कंपनियों और सामाजिक संगठनों का साथ, टाटा स्टील में इतने ऑक्सीजन सिलेंडर किए आयात

18+ के लिए राज्य सरकार वैक्सीन निर्माता से खरीदती है वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन को लेकर जहां 45+ के लिए केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन उपलब्ध कराया जाता है, तो वहीं 18+ के लिए झारखंड सरकार अपने खर्च पर वैक्सीन की खरीद करती है, लेकिन हर महीने राज्य को कितना वैक्सीन उपलब्ध होगा, यह भारत सरकार तय करती है.



राज्य में 18+ के लिए अब महज 80 हजार के करीब वैक्सीन उपलब्ध
राज्य में वैक्सीनेशन के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए IAS अधिकारी अंजनी डोडे ने बताया कि झारखंड को हर महीने जरूरत के हिसाब से वैक्सीन नहीं मिल रहा है, मई महीने में मात्र 5 लाख से कुछ ज्यादा वैक्सीन मिला है, जिसमें से 80 हजार के करीब वैक्सीन बचा हुआ है.


इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस को मात देने के बाद लोगों के मन में आते हैं कई सवाल, जानिए क्या करें क्या न करें


मई महीने में 18+ के लिए मिले वैक्सीन का ये है आंकड़ा
मई महीने के लिए झारखंड को 5 लाख 21 हजार 400 डोज मिला है. झारखंड सरकार ने 18+ लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए 25 लाख वैक्सीन का PO भेजा था, लेकिन भारत सरकार और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से मई महीने में झारखंड को 03 लाख 87 हजार कोविशिल्ड वैक्सीन मिली. वहीं 01 लाख 34 हजार 400 कोवैक्सीन मिला.


ग्लोबल टेंडर में जाएगी सरकार
अंजनी डोडे ने NHM के वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार वैक्सीन की कमी दूर करने के लिए ग्लोबल टेंडर में जाएगी और इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, वरीय अधिकारियों और सरकार की अनुमति मिल जाने पर ग्लोबल टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.


इसे भी पढ़ें: DRDO विकसित कोविड की दवा 2DG के दाम भी होंगे अलग-अलग


जून महीने के लिए भी 18+ के लिए कम ही मिलेगी वैक्सीन
आईएएस अधिकारी अंजनी डोडे ने बताया कि जून महीने में भी पांच लाख के करीब ही वैक्सीन मिलेगा, जो 18+ के लिए हमारी जरूरतों से बेहद कम है. अंजनी डोडे ने कहा कि यह स्थिति पूरे देश में है.

रांची: झारखंड में वैक्सीन की कमी के चलते 18+ के लिए टीकाकरण पर ग्रहण लगने वाला है, इसकी शुरुआत हो चुकी है. शुक्रवार को राज्य के देवघर, धनबाद और चतरा जिले में 18+ के लिए वैक्सीन समाप्त हो गया. वहीं कई जिलों में यह 29 मई तक समाप्त हो जाएगा. रांची जिले में भी 18 प्लस वालों के लिए ज्यादा से ज्यादा दो दिनों का स्टॉक बचा है. राज्यभर में कुल मिलाकर लगभग 80 हजार वैक्सीन ही बचे हैं.

इसे भी पढ़ें: झारखंड सरकार को मिला बड़ी कंपनियों और सामाजिक संगठनों का साथ, टाटा स्टील में इतने ऑक्सीजन सिलेंडर किए आयात

18+ के लिए राज्य सरकार वैक्सीन निर्माता से खरीदती है वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन को लेकर जहां 45+ के लिए केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन उपलब्ध कराया जाता है, तो वहीं 18+ के लिए झारखंड सरकार अपने खर्च पर वैक्सीन की खरीद करती है, लेकिन हर महीने राज्य को कितना वैक्सीन उपलब्ध होगा, यह भारत सरकार तय करती है.



राज्य में 18+ के लिए अब महज 80 हजार के करीब वैक्सीन उपलब्ध
राज्य में वैक्सीनेशन के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए IAS अधिकारी अंजनी डोडे ने बताया कि झारखंड को हर महीने जरूरत के हिसाब से वैक्सीन नहीं मिल रहा है, मई महीने में मात्र 5 लाख से कुछ ज्यादा वैक्सीन मिला है, जिसमें से 80 हजार के करीब वैक्सीन बचा हुआ है.


इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस को मात देने के बाद लोगों के मन में आते हैं कई सवाल, जानिए क्या करें क्या न करें


मई महीने में 18+ के लिए मिले वैक्सीन का ये है आंकड़ा
मई महीने के लिए झारखंड को 5 लाख 21 हजार 400 डोज मिला है. झारखंड सरकार ने 18+ लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए 25 लाख वैक्सीन का PO भेजा था, लेकिन भारत सरकार और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से मई महीने में झारखंड को 03 लाख 87 हजार कोविशिल्ड वैक्सीन मिली. वहीं 01 लाख 34 हजार 400 कोवैक्सीन मिला.


ग्लोबल टेंडर में जाएगी सरकार
अंजनी डोडे ने NHM के वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार वैक्सीन की कमी दूर करने के लिए ग्लोबल टेंडर में जाएगी और इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, वरीय अधिकारियों और सरकार की अनुमति मिल जाने पर ग्लोबल टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.


इसे भी पढ़ें: DRDO विकसित कोविड की दवा 2DG के दाम भी होंगे अलग-अलग


जून महीने के लिए भी 18+ के लिए कम ही मिलेगी वैक्सीन
आईएएस अधिकारी अंजनी डोडे ने बताया कि जून महीने में भी पांच लाख के करीब ही वैक्सीन मिलेगा, जो 18+ के लिए हमारी जरूरतों से बेहद कम है. अंजनी डोडे ने कहा कि यह स्थिति पूरे देश में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.