ETV Bharat / state

रिम्स में इको जांच की शुरुआत, 4D इकोकार्डियोग्राफी मशीन से हृदय रोग से ग्रसित मरीजों को मिलेगा लाभ

रांची रिम्स (Ranchi Rims) में हृदय रोगियों के लिए दो 4D इकोकार्डियोग्राफी (Echocardiography) मशीन लगाई गई है. इस मशीन के लगने के बाद मरीजों को जांच के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा. रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि हृदय रोग से ग्रसित मरीजों के लिए इकोकार्डियोग्राफी मशीन काफी लाभदायक होगा.

echo-test-started-in-ranchi-rims
रांची रिम्स में इको जांच की शुरुआत
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 4:58 PM IST

रांची: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में हृदय रोग से ग्रसित मरीजों के लिए दो 4D इकोकार्डियोग्राफी (Echocardiography) मशीन लगाई गई है. इससे हृदय रोग से ग्रसित मरीजों के इलाज में काफी सहुलियत हो जाएगी. रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद (RIMS Director Dr Kameshwar Prasad) ने हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार और विभागीय डॉक्टरों की मेहनत से मशीन लगाई गई है. उन्होंने कहा कि हृदय रोग से ग्रसित मरीजों के लिए 4D इकोकार्डियोग्राफी मशीन वरदान साबित होगी.

यह भी पढ़ेंःलेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर शैलेश कुमार त्रिपाठी होंगे रिम्स के नए चिकित्सा उपाधीक्षक, जानें प्रभार देख रहे चिकित्सकों का क्या होगा

उन्होंने कहा कि 4D इकोकार्डियोग्राफी मशीन एम्स में है. अब रिम्स में भी उपलब्ध हो गया है. झारखंड के मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

मशीन की गुणवत्ता बेहतरीन

रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप (RIMS Superintendent Dr Vivek Kashyap) ने कहा कि 4D इकोकार्डियोग्राफी मशीन विश्व की नामचीन कंपनी से ली गई है. मशीन की गुणवत्ता बेहतरीन है. रिम्स कार्डियोलॉजी विभाग में जो मशीन लगी थी, वह खराब हो चुकी है. इससे हृदय रोग से ग्रसित मरीजों को इलाज में काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन अब यह मशीन लगने से लोगों को त्वरित इलाज की सुविधा मिलेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

डेढ़ करोड़ की लगात से लगाई गई मशीन

कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत नारायण राय ने बताया कि लगभग डेढ़ करोड़ की लगात से मशीन लगाई गई है, जिसका लाभ समाज के सभी वर्ग ले पाएंगे.

इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर

कार्डियोलॉजी विभाग में इको मशीन लगने से मरीज भी खुश हैं. गिरिडीह से आए मरीज के परिजन गौरव कुमार कहते हैं कि मशीन लगने से काफी राहत मिलेगी. अब हृदय रोगियों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. बता दें कि रिम्स में पिछले कई महीनों से इको मशीन खराब थी, जिससे मरीजों को इको जांच की सुविधा नहीं मिल रही थी और मजबूरन बाहर जांच करनी पड़ रही थी.

रांची: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में हृदय रोग से ग्रसित मरीजों के लिए दो 4D इकोकार्डियोग्राफी (Echocardiography) मशीन लगाई गई है. इससे हृदय रोग से ग्रसित मरीजों के इलाज में काफी सहुलियत हो जाएगी. रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद (RIMS Director Dr Kameshwar Prasad) ने हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार और विभागीय डॉक्टरों की मेहनत से मशीन लगाई गई है. उन्होंने कहा कि हृदय रोग से ग्रसित मरीजों के लिए 4D इकोकार्डियोग्राफी मशीन वरदान साबित होगी.

यह भी पढ़ेंःलेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर शैलेश कुमार त्रिपाठी होंगे रिम्स के नए चिकित्सा उपाधीक्षक, जानें प्रभार देख रहे चिकित्सकों का क्या होगा

उन्होंने कहा कि 4D इकोकार्डियोग्राफी मशीन एम्स में है. अब रिम्स में भी उपलब्ध हो गया है. झारखंड के मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

मशीन की गुणवत्ता बेहतरीन

रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप (RIMS Superintendent Dr Vivek Kashyap) ने कहा कि 4D इकोकार्डियोग्राफी मशीन विश्व की नामचीन कंपनी से ली गई है. मशीन की गुणवत्ता बेहतरीन है. रिम्स कार्डियोलॉजी विभाग में जो मशीन लगी थी, वह खराब हो चुकी है. इससे हृदय रोग से ग्रसित मरीजों को इलाज में काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन अब यह मशीन लगने से लोगों को त्वरित इलाज की सुविधा मिलेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

डेढ़ करोड़ की लगात से लगाई गई मशीन

कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत नारायण राय ने बताया कि लगभग डेढ़ करोड़ की लगात से मशीन लगाई गई है, जिसका लाभ समाज के सभी वर्ग ले पाएंगे.

इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर

कार्डियोलॉजी विभाग में इको मशीन लगने से मरीज भी खुश हैं. गिरिडीह से आए मरीज के परिजन गौरव कुमार कहते हैं कि मशीन लगने से काफी राहत मिलेगी. अब हृदय रोगियों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. बता दें कि रिम्स में पिछले कई महीनों से इको मशीन खराब थी, जिससे मरीजों को इको जांच की सुविधा नहीं मिल रही थी और मजबूरन बाहर जांच करनी पड़ रही थी.

Last Updated : Jul 10, 2021, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.