रांची: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में हृदय रोग से ग्रसित मरीजों के लिए दो 4D इकोकार्डियोग्राफी (Echocardiography) मशीन लगाई गई है. इससे हृदय रोग से ग्रसित मरीजों के इलाज में काफी सहुलियत हो जाएगी. रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद (RIMS Director Dr Kameshwar Prasad) ने हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार और विभागीय डॉक्टरों की मेहनत से मशीन लगाई गई है. उन्होंने कहा कि हृदय रोग से ग्रसित मरीजों के लिए 4D इकोकार्डियोग्राफी मशीन वरदान साबित होगी.
उन्होंने कहा कि 4D इकोकार्डियोग्राफी मशीन एम्स में है. अब रिम्स में भी उपलब्ध हो गया है. झारखंड के मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
मशीन की गुणवत्ता बेहतरीन
रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप (RIMS Superintendent Dr Vivek Kashyap) ने कहा कि 4D इकोकार्डियोग्राफी मशीन विश्व की नामचीन कंपनी से ली गई है. मशीन की गुणवत्ता बेहतरीन है. रिम्स कार्डियोलॉजी विभाग में जो मशीन लगी थी, वह खराब हो चुकी है. इससे हृदय रोग से ग्रसित मरीजों को इलाज में काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन अब यह मशीन लगने से लोगों को त्वरित इलाज की सुविधा मिलेगी.
डेढ़ करोड़ की लगात से लगाई गई मशीन
कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत नारायण राय ने बताया कि लगभग डेढ़ करोड़ की लगात से मशीन लगाई गई है, जिसका लाभ समाज के सभी वर्ग ले पाएंगे.
इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर
कार्डियोलॉजी विभाग में इको मशीन लगने से मरीज भी खुश हैं. गिरिडीह से आए मरीज के परिजन गौरव कुमार कहते हैं कि मशीन लगने से काफी राहत मिलेगी. अब हृदय रोगियों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. बता दें कि रिम्स में पिछले कई महीनों से इको मशीन खराब थी, जिससे मरीजों को इको जांच की सुविधा नहीं मिल रही थी और मजबूरन बाहर जांच करनी पड़ रही थी.