रांचीः बिजली वितरण को लेकर राज्य सरकार और डीवीसी के बीच बकाये राशि को लेकर तकरार फिर तूल पकड़ने लगा है. केंद्र सरकार की दामोदर वैली कार्पोरेशन (डीवीसी) ने सितंबर महीने के बकाया राशि लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को चेतावनी दी है कि यदि 13 दिसंबर तक बकाया राशि का भुगतान नहीं होता है तो दामोदर वैली कॉरपोरेशन झारखंड को बिजली आपूर्ति बंद कर देगी.
ये भी पढ़ें-भारत बंद के समर्थन में रेलवे के रनिंग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, रांची रेल मंडल में नहीं दिखा असर
गौरतलब है कि डीवीसी पूरे राज्य में प्रतिदिन लगभग 700 मेगावॉट बिजली सप्लाई करती है, जिससे पूरे राज्य को बिजली आपूर्ति हो पाता है. अगर ऐसे में दामोदर वैली कार्पोरेशन बिजली आपूर्ति बंद करती है तो निश्चित रूप से पूरे राज्य के लोगों के सामने बिजली संकट की स्थिति आ जाएगी. वहीं राज्य सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द डीवीसी को बकाया भुगतान दे दिया जाएगा. पहले के सभी बकाया भुगतान कर दिए गए हैं लेकिन कोरोना के कारण राजस्व में कमी आने की वजह से बकाये के भुगतान करने में देरी हो रही है. जेबीवीएनएल के पीआरओ एमपी यादव ने ईटीवी को फोन पर बताया कि जल्द से जल्द डीवीसी के बकाया राशि का भुगतान कर देंगे. राज्य वासियों को बिजली संकट से नहीं जूझना पड़ेगा.