रांचीः झारखंड में कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर मिनी लॉकडाउन की मांग तेज होने लगी है. साथ ही रोस्टर के तहत कार्य किए जाने की मांग हो रही है. इसी क्रम में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर व मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य सचिव झारखंड सरकार को पत्र लिखा है.
यह भी पढ़ेंः मधुपुर का महामुकाबलाः सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग, पढ़िए उपचुनाव से जुड़ी पूरी जानकारी
पत्र में कोविड-19 विभीषिका के मद्देनजर मिनी लॉकडाउन और विद्यालय में रोस्टर ड्यूटी लगाने की मांग की गई है. पत्र में कहा गया है कि कोरोना महामारी से राज्यवासी, शिक्षक, शिक्षाकर्मी काफी संख्या में संक्रमण ग्रस्त हैं. कई जिलों में शिक्षक, शिक्षाकर्मी की कोविड संक्रमण से मौत की दुख भरी खबरें भी बेहद आहत कर रहीं हैं. संक्रमण की कड़ी को तोड़ने और कमजोर करने के लिए शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को सुझाव भी दिया है.
शिक्षकों का सुझाव
18 अप्रैल से सात दिवसीय एक मिनी लॉकडाउन लगाया जाना समय की मांग है, ताकि राज्य वासियों के साथ-साथ शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. रोस्टर ड्यूटी लॉकडाउन अवधि के साथ-साथ विद्यालयों में शिक्षकों के लिए रोस्टर अनुसार उपस्थिति की व्यवस्था अपेक्षित है.
मुख्य सचिव झारखंड की पत्रांक 2343 दिनांक 16 अप्रैल 2021 के अनुसार कोविड-19 की लड़ाई में सरकार के हर कदम के साथ शिक्षकों ने अपनी महत्वपूर्ण सेवा दी है और भविष्य में भी आपदा की इस घड़ी में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे. इस आशा और विश्वास के साथ कि हमारी सुरक्षा भी बेहद महत्वपूर्ण है.