रांची: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की परीक्षा ऑफलाइन आयोजित होंगी. ये परीक्षाएं 6 अगस्त से आयोजित की जा रही है. हालांकि विश्वविद्यालय के इस निर्णय का विरोध छात्र संगठन कर रहे हैं. इधर डीएसपीएमयू की ओर से चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. 10 अगस्त तक विद्यार्थी नामांकन चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं.
कोरोना महामारी के बीच एक गाइडलाइन के तहत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ने यूजी-पीजी की ऑफलाइन परीक्षाएं 6 अगस्त से आयोजित करने का निर्णय लिया है. कुछ परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सभी परीक्षाएं विश्वविद्यालय कैंपस में ही आयोजित की जाएगी. डीएसपीएमयू ने बीए बीएससी और बीबीए के इंड सेमेस्टर की परीक्षा तिथि जारी किया है. 6 अगस्त से शुरू होकर 14 सितंबर तक यूजी की परीक्षाएं चलेगी. पीजी की परीक्षाएं 6 अगस्त से शुरू होकर 20 अगस्त तक संचालित होगी. दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक परीक्षा होगी. यूजी की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे सत्र में 2 से 4 तक आयोजित की जाएगी.
ऑफलाइन परीक्षा के खिलाफ छात्रसंघ करेंगे विरोधइधर विश्वविद्यालय की ओर से ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित किए जाने से विश्वविद्यालय छात्रसंघ विरोध कर रहा है. विश्वविद्यालय के इस निर्णय का विरोध करने के लिए छात्र संगठन सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर पर कुलपति एसएन मुंडा का विरोध करने का निर्णय लिया है. वहीं मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के साथ-साथ राज्यपाल से ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने की अपील की है. छात्रसंघ का कहना है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो इसके खिलाफ आंदोलन होगा.
राज्य का पहला विश्वविद्यालय है जो विवि-चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन लेगाइधर, चांसलर पोर्टल के तहत डीएसपीएमयू में छात्रों का नामांकन शुरू कर दिया गया है. राज्य का यह पहला विश्वविद्यालय है जो करोना समय काल में इस सेशन में नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन चांसलर पोर्टल के जरिए शुरू किया है. यह प्रक्रिया 10 अगस्त तक चलेगी. इस ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए विद्यार्थी 10 अगस्त तक अपना नामांकन भर सकेंगे. स्नातक सामान्य और वोकेशनल कोर्स के लिए विद्यार्थी चांसलर पोर्टल की वेबसाइट झारखंड यूनिवर्सिटी डॉट निक डॉट इन पर लॉग इन कर सकते हैं. जहां विद्यार्थी विभिन्न कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन दे सकते हैं. पोर्टल में विभिन्न विश्वविद्यालयों का नाम दिया गया है. जिसमें डीएसपीएमयू का नाम भी शामिल है. जहां छात्र क्लिक कर विभिन्न विषयों से संबंधित नामांकन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है. विभिन्न श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए 300 से 600 रुपये तक का फॉर्म शुल्क का निर्धारण किया गया है.