रांची: जिले में पहली बार हुए डीएसपीएमयू शिक्षक संघ चुनाव में प्रेसिडेंट के पद पर डॉ. सैयद मुबारक अब्बास चुने गए. रांची कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद पहली बार इस विश्वविद्यालय में शिक्षक संघ का चुनाव हुआ.
आरयू से अलग होकर विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद पहली बार डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में शिक्षक संघ का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया. संघ का नाम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन रखा गया. इस संघ का अध्यक्ष डॉ. सैयद मुबारक अब्बास चुने गए, जबकि उपाध्यक्ष के पद पर अभय कुमार सिंह और धनंजय बासुदेव द्विवेदी निर्विरोध चुने गए हैं.
ये भी देखें-400 खिलाड़ी ग्रहण करेंगे बीजेपी की सदस्यता, शिवराज सिंह चौहान रहेंगे मौजूद
वहीं, संयुक्त सचिव पद के लिए अनुपम कुमार और डॉ. शालिनी लाल को निर्वाचित किए गए हैं. 23 पदों के लिए हुए इस शिक्षक संघ चुनाव में अधिकतर प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए हैं. सचिव के एक पद के लिए डॉ. अशोक नाग और डॉ. संतोष पांडे ने नामांकन किया था. अंतिम समय में डॉ. अशोक नाग ने अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया. इस वजह से सचिव पद के लिए डॉ. संतोष पांडे को निर्विरोध चुन लिया गया, साथ ही ट्रेजर के एक पद के उम्मीदवार डॉ. टीएन सिंह मुंडा भी निर्विरोध चुने गए.
बता दें कि 16 एग्जीक्यूटिव मेंबर के लिए 13 ही नॉमिनेशन आया था, जिसमें से चार नॉमिनेशन को रिजेक्ट कर दिया गया था और 2 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिए थे जबकि 7 एग्जीक्यूटिव मेंबर निर्विरोध चुने गए.