रांचीः रांची रेल मंडल (ranchi rail division) के एडीआरएम की अध्यक्षता में शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक हुई. जहां परिचालन विभाग के सुपरवाइजर और विभिन्न स्टेशन प्रबंधक शामिल हुए. इस दौरान स्थाई सिग्नल और प्वाइंट, स्टेशन यार्ड पर खड़ी गाड़ियों को सुरक्षित करने संबंधित सावधानियों पर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान 'यास' का खौफ, रांची रेल मंडल की कई ट्रेन रद्द
संरक्षा से संबंधित सभी नियमों का कड़ाई से पालन
मौके पर डीआरएम ने कहा कि अपनी ड्यूटी के दौरान कर्मचारी सजग और सर्तक रहें. संरक्षा से संबंधित सभी नियमों का कड़ाई से पालन करें. वहीं बैठक में शामिल परिचालन प्रबंधक नीरज कुमार ने कहा कि संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. रेल परिचालन पर विशेष सतर्कता के साथ कार्य करना होगा. इस विभाग में लापरवाही की कोई जगह नहीं है. मौके पर मंडल संरक्षा अधिकारी कविंद चौधरी, सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक विभूति नारायण शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहें.
हटिया राउरकिला पैसेंजर के दुर्घटना को लेकर जांच
19 मई को हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन की दुर्घटना हो गई थी. इसे लेकर पांच सदस्यीय टीम जांच कर रही है. बानो स्टेशन के आगे कनरवा स्टेशन पास हटिया-राउरकेला पैसेंजर का इंजन ढलान की ओर लुढ़कते हुए देव नदी की दिशा की ओर गिर गया था. इस घटना को लेकर रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग, एसएनटी-सिंग्नल विभाग, ऑपरेटिंग विभाग और रेलवे का बिजली विभाग अपने अपने स्तर से जांच कर रही है. घटना के बाद सहायक स्टेशन मास्टर, प्वाइंट मैन और केबिन मैन को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया है. हालांकि अभी भी मामले को लेकर जांच जारी है. जांच रिपोर्ट पूरी होने के बाद स्थाई तौर पर दोषी कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई होगी.