रांची: पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट के जस्टिस डॉ रवि रंजन झारखंड हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस बनाए गए हैं. इस संबंध में विधि विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर अनुमति के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा था, जिसकी अनुमति बुधवार देर शाम को मिल गई.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस डॉ रवि रंजन को झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया है. राष्ट्रपति की ओर से जारी नियुक्ति वारंट 14 नवंबर को रांची राजभवन में पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद जस्टिस डॉ रवि रंजन राज्यपाल से मिलेंगे और शपथ ग्रहण के लिए समय निर्धारित करेंगे. बता दें कि जस्टिस डॉ रवि रंजन झारखंड हाई कोर्ट के 13वें चीफ जस्टिस होंगे.