रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव (Finance Minister Dr. Rameshwar Oraon) दिल्ली दौरे से रविवार को रांची लौटे. रांची एयरपोर्ट पर डॉ. उरांव ने कहा कि मंत्रिमंडल (cabinet) का गठन और विभागों का बंटवारा मुख्यमंत्री के विशेषाधिकार है. झारखंड में मंत्रिमंडल में विस्तार (expansion of jharkhand cabinet) को लेकर चर्चा हो रही थी, जिसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं था.
यह भी पढ़ेंःJharkhand News: मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार अभी नहीं, रामेश्वर उरांव ही बने रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष
डॉ. उरांव ने कहा कि वो निजी कार्य से दिल्ली गए थे और इसी दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) भी व्यक्तिगत काम से दिल्ली पहुंचे. दोनों लोग अपना-अपना काम निपटा कर वापस लौट आए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते हम अपनी बात रख सकते हैं. मंत्रिमंडल में एक मंत्री का पद खाली है और कांग्रेस उस पर दावा कर रही है, लेकिन अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री को ही करना है.
स्थिति सामान्य होने पर बोर्ड-निगम का बंटवारा
बोर्ड-निगम के बंटवारे के संबंध में डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए टाल दिया गया है. राज्य की स्थिति सामान्य होने के बाद बोर्ड और निगम के बंटवारे की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएंगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में सरकार की ओर से बेहतर काम किया गया. उन्होंने कहा कि हम पहला व्यक्ति थे, जो जीवन के साथ जीविका को भी बचाने का पक्ष रखा. अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है और शीघ्र सारी चीजें खुल जाएंगी.
दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात
डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि जब भी दिल्ली जाते है, तो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार भी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि केसी वेणुगोपाल को कोरोना काल में टॉस्क फोर्स की ओर से किए गए सेवा कार्यों की जानकारी दी है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार पर खींचतान! 12वें मंत्री पद को लेकर JMM-कांग्रेस आमने-सामने
आउटरीच अभियान को बनाएंगे सफल
उन्होंने कहा कि आउटरीच अभियान की सफलता पर भी दिल्ली में चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि आउटरीच अभियान को और सफल बनाने के लिए जिलों में भ्रमण करेंगे और वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस अभियान को सफल बनाएंगे.