ETV Bharat / state

Jharkhand News: डॉक्टर राजीव गुप्ता बने रिम्स के नए निदेशक, कहा- स्वास्थ्य व्यवस्था बनाएंगे बेहतर - Jharkhand Biggest Hospital RIMS

रिम्स के नए निदेशक के रूप में डॉक्टर राजीव गुप्ता ने पदभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान उन्होंने रिम्स के चिकित्सकों के साथ बैठक कर आपसी सहयोग से रिम्स की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने की बात कही.

http://10.10.50.75//jharkhand/06-June-2023/jh-ran-01-av-newdire-7203712_06062023140615_0606f_1686040575_365.jpg
New Director Of RIMS
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 4:39 PM IST

रांची: डॉ कामेश्वर प्रसाद के रिम्स निदेशक पद से इस्तीफा देने के बाद डॉ राजीव गुप्ता मंगलवार को रिम्स के नए निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण कर चुके हैं. डॉ राजीव गुप्ता को रिम्स निदेशक बनाए जाने की घोषणा के बाद रिम्स के सभी पदाधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी है.

ये भी पढ़ें-रिम्स के निदेशक का कार्यकाल समाप्त, विदाई समारोह में बोले- अस्पताल में किए गए कामों से हूं संतुष्ट

रिम्स के नए निदेशक ने चिकित्सकों के साथ बैठक कीः पदभार ग्रहण करने के बाद रिम्स के नए निदेशक डॉक्टर राजीव गुप्ता ने रिम्स के सभी चिकित्सकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे के सहयोग से रिम्स की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर बनाने की बात कही.

रिम्स के नेत्र विभाग के एचओडी रह चुके हैं डॉ राजीवः मालूम हो कि डॉ राजीव गुप्ता रिम्स के नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा भी वह सरकार के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई कार्य कर चुके हैं. बतौर चिकित्सक और विभागाध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता को रिम्स में कार्य करने का लंबा अनुभव है. इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राजीव गुप्ता को निदेशक पद की जिम्मेदारी दी गई है.

दो जून को डॉ कामेश्वर प्रसाद ने इस्तीफा दिया थाः इसके पूर्व दो जून को रिम्स के निवर्तमान निदेशक डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद ने अपना कार्यकाल खत्म करने का ऐलान किया था. इस दौरान उन्होंने रिम्म में किए गए कार्यों को लेकर संतुष्टि जतायी थी. उन्होंने कहा था कि उनके कार्यकाल में रिम्स में कई उपकरणों की खरीद की गई. हालांकि उन्हें प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक नहीं लग पाने का मलाल भी था.

रिम्स की व्यवस्था पर हाई कोर्ट ने की थी कड़ी टिप्पणीः हालांकि डॉ कामेश्वर प्रसाद का कार्यकाल विवादों भरा रहा. रिम्स की बदहाली और बेपटरी स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय ने कड़ी टिप्पणी करते हुए रिम्स निदेशक की कार्यक्षमता पर सवाल उठाया था. मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया था और रिम्स की कुव्यवस्था के खिलाफ धरना-प्रदर्शन भी हुआ था.

रांची: डॉ कामेश्वर प्रसाद के रिम्स निदेशक पद से इस्तीफा देने के बाद डॉ राजीव गुप्ता मंगलवार को रिम्स के नए निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण कर चुके हैं. डॉ राजीव गुप्ता को रिम्स निदेशक बनाए जाने की घोषणा के बाद रिम्स के सभी पदाधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी है.

ये भी पढ़ें-रिम्स के निदेशक का कार्यकाल समाप्त, विदाई समारोह में बोले- अस्पताल में किए गए कामों से हूं संतुष्ट

रिम्स के नए निदेशक ने चिकित्सकों के साथ बैठक कीः पदभार ग्रहण करने के बाद रिम्स के नए निदेशक डॉक्टर राजीव गुप्ता ने रिम्स के सभी चिकित्सकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे के सहयोग से रिम्स की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर बनाने की बात कही.

रिम्स के नेत्र विभाग के एचओडी रह चुके हैं डॉ राजीवः मालूम हो कि डॉ राजीव गुप्ता रिम्स के नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा भी वह सरकार के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई कार्य कर चुके हैं. बतौर चिकित्सक और विभागाध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता को रिम्स में कार्य करने का लंबा अनुभव है. इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राजीव गुप्ता को निदेशक पद की जिम्मेदारी दी गई है.

दो जून को डॉ कामेश्वर प्रसाद ने इस्तीफा दिया थाः इसके पूर्व दो जून को रिम्स के निवर्तमान निदेशक डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद ने अपना कार्यकाल खत्म करने का ऐलान किया था. इस दौरान उन्होंने रिम्म में किए गए कार्यों को लेकर संतुष्टि जतायी थी. उन्होंने कहा था कि उनके कार्यकाल में रिम्स में कई उपकरणों की खरीद की गई. हालांकि उन्हें प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक नहीं लग पाने का मलाल भी था.

रिम्स की व्यवस्था पर हाई कोर्ट ने की थी कड़ी टिप्पणीः हालांकि डॉ कामेश्वर प्रसाद का कार्यकाल विवादों भरा रहा. रिम्स की बदहाली और बेपटरी स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय ने कड़ी टिप्पणी करते हुए रिम्स निदेशक की कार्यक्षमता पर सवाल उठाया था. मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया था और रिम्स की कुव्यवस्था के खिलाफ धरना-प्रदर्शन भी हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.