ETV Bharat / state

रांची-टाटा एनएच पर डायवर्सन डूबा, गाड़ियों की लगी लंबी कतार

झारखंड में लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई जगहों पर आवागमन बाधित हो गया है. रांची-टाटा एनएच पर बने डायवर्सन पर पानी भर गया है, जिससे रांची से जमशेदपुर जाने वाली और जमशेदपुर से रांची आने वाली तमाम गाड़ियां फंस गई हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण झारखंड की तमाम छोटी नदियां भी उफान पर है.

diversion-on-ranchi-tata-nh-sinks-due-to-rain
डायवर्सन डूबा
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 9:13 PM IST

रांची: लगातार हो रही झमाझम बारिश का असर रांची-टाटा एनएच के आवागमन पर भी पड़ा है. रांची से टाटा जाते वक्त देवड़ी मंदिर से करीब 5 किलोमीटर दूर उलीडीह में पानी के तेज बहाव में डायवर्सन डूब गया है. इस जगह पुल का निर्माण हो रहा है इसकी वजह से डायवर्सन बनाया गया है जो डाउन एरिया में है. डायवर्शन पर पानी भरने के कारण रांची से जमशेदपुर जाने वाली और जमशेदपुर से रांची आने वाली तमाम गाड़ियां फंस गई हैं.

देखें पूरी खबर

रांची-टाटा एनएच पर बने डायवर्सन के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है, हालांकि सुरक्षा के लिहाज से डायवर्सन पॉइंट पर एक क्रेन को तैनात किया गया है, जिससे कोई हताहत नहीं हो. लगातार हो रही बारिश के कारण झारखंड की तमाम छोटी नदियां भी उफान पर हैं.

इसे भी पढ़ें:- बेड़ो में बारिश और हवा से सड़क पर गिरा पेड़, ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आवागमन हुआ शुरू

ग्रामीणों ने बताया कि पारासी नदी के उफान पर होने के कारण उसका पानी डायवर्सन के ऊपर से बह रहा है. कई गाड़ियां तमाड़ के पास रायडीह सरजामडीह होते हुए निकल रही है, लेकिन यह सड़क काफी कमजोर है लिहाजा इस रास्ते पर गाड़ियों के फंसने की गुंजाइश बनी हुई है. रांची-टाटा एनएच पर एलपीजी नदी में कई गाड़ियां फंसी हुई है. कयास इस बात के भी लगाए जा रहे हैं कि लगातार बारिश होती रही तो एलपीजी नदी गाड़ियों का रांची पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. इसकी वजह से एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन में भी दिक्कत आ सकती है.

रांची: लगातार हो रही झमाझम बारिश का असर रांची-टाटा एनएच के आवागमन पर भी पड़ा है. रांची से टाटा जाते वक्त देवड़ी मंदिर से करीब 5 किलोमीटर दूर उलीडीह में पानी के तेज बहाव में डायवर्सन डूब गया है. इस जगह पुल का निर्माण हो रहा है इसकी वजह से डायवर्सन बनाया गया है जो डाउन एरिया में है. डायवर्शन पर पानी भरने के कारण रांची से जमशेदपुर जाने वाली और जमशेदपुर से रांची आने वाली तमाम गाड़ियां फंस गई हैं.

देखें पूरी खबर

रांची-टाटा एनएच पर बने डायवर्सन के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है, हालांकि सुरक्षा के लिहाज से डायवर्सन पॉइंट पर एक क्रेन को तैनात किया गया है, जिससे कोई हताहत नहीं हो. लगातार हो रही बारिश के कारण झारखंड की तमाम छोटी नदियां भी उफान पर हैं.

इसे भी पढ़ें:- बेड़ो में बारिश और हवा से सड़क पर गिरा पेड़, ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आवागमन हुआ शुरू

ग्रामीणों ने बताया कि पारासी नदी के उफान पर होने के कारण उसका पानी डायवर्सन के ऊपर से बह रहा है. कई गाड़ियां तमाड़ के पास रायडीह सरजामडीह होते हुए निकल रही है, लेकिन यह सड़क काफी कमजोर है लिहाजा इस रास्ते पर गाड़ियों के फंसने की गुंजाइश बनी हुई है. रांची-टाटा एनएच पर एलपीजी नदी में कई गाड़ियां फंसी हुई है. कयास इस बात के भी लगाए जा रहे हैं कि लगातार बारिश होती रही तो एलपीजी नदी गाड़ियों का रांची पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. इसकी वजह से एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन में भी दिक्कत आ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.