रांचीः क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल रांची की ओर से 2 मार्च को निर्देश जारी किया गया है. इस निर्देश के तहत कहा गया है कि 3 मार्च से 31 मार्च तक सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक जिले के तमाम प्रारंभिक विद्यालयों में पठन-पाठन होगी.
और पढ़ें-वित्त वर्ष 2020-21 के बजट को लेकर मंत्रियों का दावा, लोगों के हित का रखा जाएगा ध्यान
गौरतलब है कि 29 फरवरी को जिले में 15 मार्च 2020 तक पठन-पाठन की समय सारणी 9:00 से 3:00 तक निर्धारित की गई थी. जिसे अब बदला गया है.
ठंड की वजह से 29 फरवरी को जिला शिक्षा अधीक्षक की ओर से यह निर्देश जारी किया गया था, कि राज्य के तमाम प्रारंभिक विद्यालयों में 15 मार्च तक पठन-पाठन की समय सारणी 9:00 से 3:00 तक निर्धारित है. इसी समय सारणी के तहत तमाम स्कूलों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया था कि इसी समय सारणी के तहत तमाम जिले के स्कूल संचालित हो. हालांकि अब समय सारणी को बदला गया है. 3 मार्च से 31 मार्च तक तमाम स्कूलों में सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक समय सारणी निर्धारित की गई है. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जिले के तमाम स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को गाइडलाइन जारी किया है.