रांची: राजधानी के कांके क्षेत्र स्थित जिला परिषद सदस्यों ने अपने 6 महीने का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है और कोरोना के खिलाफ चल रहे इस लड़ाई में अपना कदम बढ़ाया है.
खतरनाक संक्रमण से बचाव
जिप सदस्यों ने कहा कि वर्तमान समय में देश गंभीर महामारी से गुजर रहा है. ऐसे में हम सभी को खड़े होकर इस महामारी से लड़ना चाहिए, ताकि इस खतरनाक संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके. सदस्यों का कहना है कि इस महामरी को देखते हुए उन लोगों ने अपने 6 महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना : दिल्ली में एक दिन में 23 नए मामले, महाराष्ट्र-केरल में सबसे ज्यादा मरीज
जिला परिषद् सचिव ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा की ऐसे संकट की घड़ी में यह पहल तारिफे काबिल है. इस तरह का कदम राज्य और देश के जन प्रतिनिधियों के लिये एक बड़ी मिसाल साबित होगी.