ETV Bharat / state

रांची: अयोग्य राशन कार्डधारियों पर कार्रवाई, सूद समेत राशन लौटाने का आदेश

रांची जिला प्रशासन ने फर्जी और अयोग्य राशन कार्डधारियों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इस क्रम में शुक्रवार को 37 लोगों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की है. सभी को एक सप्ताह के अंदर उठाव किये गये खाद्यान्न सूद समेत राशि जमा करने का आदेश नोटिस के माध्यम से दिया गया है.

District administration took action against fake ration card holders in ranchi
District administration took action against fake ration card holders in ranchi
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 9:59 PM IST

रांची: अयोग्य होने के बावजूद राशन कार्ड बनवाकर राशन का उठाव करने वाले 37 लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए फर्जी राशन कार्डधारियों को नोटिस जारी किया है.

रांची जिला प्रशासन ने फर्जी और अयोग्य राशन कार्डधारियों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इस क्रम में शुक्रवार को 37 लोगों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की है. सभी को एक सप्ताह के अंदर उठाव किये गये खाद्यान्न सूद समेत राशि जमा करने का आदेश नोटिस के माध्यम से दिया गया है. अगर एक सप्ताह के अंदर राशि जमा नहीं की जाती है, तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. जिले के स्पेशल शेड्यूलिंग ऑफिसर और डिस्टिक सप्लाई ऑफिसर ने 37 लोगों को इस संबंध में नोटिस भेजकर जवाब देने को कहा है.

District administration took action against fake ration card holders in ranchi
फर्जी राशन कार्डधारियों के खिलाफ कार्रवाई

शहरी क्षेत्र के 25 और ग्रामीण क्षेत्र के 12 अयोग्य राशन कार्डधारियों को नोटिस जारी किया गया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रता नहीं रखने वाले वैसे लोग जो राशन कार्ड बनवा कर खाद्यान्न सामग्री का उठाव कर रहे थे. इन्हें पूर्व में ही राशन कार्ड सरेंडर करने को कहा गया था, जिसके विरुद्ध अब तक 1600 लोगों ने अपने-अपने राशन कार्ड सरेंडर किए थे. हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कार्ड सरेंडर नहीं किया है. तय समय सीमा में कार्ड सरेंडर नहीं करने पर 37 लोगों को चिंहित कर सूद समेत राशि जमा करने का आदेश दिया गया है. ऐसे लोगो जो अयोग्य हैं. जिन्होंने अब तक अपना राशन कार्ड सरेंडर नहीं किया है, उनके विरूद्ध भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

रांची: अयोग्य होने के बावजूद राशन कार्ड बनवाकर राशन का उठाव करने वाले 37 लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए फर्जी राशन कार्डधारियों को नोटिस जारी किया है.

रांची जिला प्रशासन ने फर्जी और अयोग्य राशन कार्डधारियों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इस क्रम में शुक्रवार को 37 लोगों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की है. सभी को एक सप्ताह के अंदर उठाव किये गये खाद्यान्न सूद समेत राशि जमा करने का आदेश नोटिस के माध्यम से दिया गया है. अगर एक सप्ताह के अंदर राशि जमा नहीं की जाती है, तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. जिले के स्पेशल शेड्यूलिंग ऑफिसर और डिस्टिक सप्लाई ऑफिसर ने 37 लोगों को इस संबंध में नोटिस भेजकर जवाब देने को कहा है.

District administration took action against fake ration card holders in ranchi
फर्जी राशन कार्डधारियों के खिलाफ कार्रवाई

शहरी क्षेत्र के 25 और ग्रामीण क्षेत्र के 12 अयोग्य राशन कार्डधारियों को नोटिस जारी किया गया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रता नहीं रखने वाले वैसे लोग जो राशन कार्ड बनवा कर खाद्यान्न सामग्री का उठाव कर रहे थे. इन्हें पूर्व में ही राशन कार्ड सरेंडर करने को कहा गया था, जिसके विरुद्ध अब तक 1600 लोगों ने अपने-अपने राशन कार्ड सरेंडर किए थे. हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कार्ड सरेंडर नहीं किया है. तय समय सीमा में कार्ड सरेंडर नहीं करने पर 37 लोगों को चिंहित कर सूद समेत राशि जमा करने का आदेश दिया गया है. ऐसे लोगो जो अयोग्य हैं. जिन्होंने अब तक अपना राशन कार्ड सरेंडर नहीं किया है, उनके विरूद्ध भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.