रांची: रांची जिला प्रशासन ने एक वीडियो सॉन्ग जारी किया है. इसमें इस संकट की घड़ी में काम कर रहे कोरोना वॉरियर्स के काम को दिखाया गया है और लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को हर जरूरत के सामान होम डिलीवरी के माध्यम से पहुंचाने का प्रयास जारी रखा है. इससे लोग लॉकडाउन का पालन कर सकें और घरों में स्वस्थ रहें.
इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के खिलाफ अपनी अहम भूमिका निभाने वाले कोरोना वॉरियर्स की हौसला अफजाई के लिए रांची जिला प्रशासन ने एक वीडियो सॉन्ग जारी किया है. इससे लोग कोरोना वॉरियर्स के द्वारा किए जा रहे इस संकट की घड़ी में कार्यों को जान सकें. साथ ही कोरोना वॉरियर्स की हौसला अफजाई हो सके.
जिला प्रशासन इस गाने के माध्यम से लोगों से अपील कर रहा है कि लॉकडाउ का पालन पूरी तरह से करें. घर में रहते हुए स्वस्थ रहें और अपने परिवार को भी स्वस्थ रखें. साथ ही कोरोना के संक्रमण से बचाव के उपायों को भी इस गाने में दर्शाया गया है, ताकि लोग जागरूक हो सकें और इस संक्रमण से बचने के उपायों को अपना सकें.