रांची: जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में आते ही बीजेपी के नेताओं के लिए कुर्सियां कम पड़ गईं. प्रभात तारा मैदान में सोमवार को जेवीएम के बीजेपी में विलय कार्यक्रम के आयोजन में अव्यवस्था का नजारा देखने को मिला, जहां बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता समेत पूर्व विधायक और पूर्व मंत्रियों को मंच के ठीक सामने बैठने की जगह तक नहीं मिल रही थी और वह जगह तलाशते नजर आए.
वहीं महिला कार्यकर्ता भी यहां-वहां खड़ी नजर आयीं. अव्यवस्था के कारण ज्यादातर लोग खड़े होकर देश के गृहमंत्री अमित शाह का इंतजार करते रहे और अंत तक खड़े ही रह गए. बाबूलाल मरांडी का भाषण खत्म होने के बाद जैसे ही गृहमंत्री अमित शाह का भाषण शुरू हुआ, वैसे ही जेवीएम कार्यकर्ता समारोह से निकलते नजर आए और कुर्सियां खाली होने लगी.
इसे भी पढे़ं:- JVM-BJP मिलन समारोह में बोले अमित शाह, लंबे समय से मरांडी की घर वापसी की हो रही थी कोशिश
हालांकि जेवीएम के बीजेपी में विलय के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दिख रही है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि बीजेपी में विलय के साथ ही राज्य के विकास के लिए बीजेपी बेहतर काम करेगी और उसमें बाबूलाल मरांडी की अहम भूमिका होगी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि बाबूलाल मरांडी ने जो राज्य से भूख, भय और भ्रष्टाचार को खत्म करने का सपना देखा था, उसे अब पूरा किया जाएगा.