ETV Bharat / state

Jharkhand Without DGP! झारखंड में कप्तान विहीन हुई पुलिस, नए डीजीपी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 8:23 AM IST

नीरज सिन्हा के रिटार्यड होने के बाद झारखंड फिलहाल बिना डीजीपी के है. हेमंत सरकार ने अब तक नए डीजीपी के नाम की घोषणा नहीं की है. नए डीजीपी के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच सोशल मीडिया पर काफी अफवाहें भी उड़ी.

Jharkhand Without DGP
झारखंड पुलिस मुख्यालय

रांची: झारखंड पुलिस कप्तान विहीन हो गई है. झारखंड का नया डीजीपी कौन होगा, इसको लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है. शनिवार को ही नए डीजीपी के नाम का एलान तय था लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं और झारखंड में कयासों का बाजार गर्म हो गया है. इसके साथ ही कई नामों को लेकर चर्चाएं भी की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: Farewell Of DGP Niraj Sinha: विदाई समारोह में बोले झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा, दो वर्ष में नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस ने किया बेहतरीन काम

फैलती रही अफवाह: शनिवार को झारखंड के नए डीजीपी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के अफवाह उड़े. सबसे पहले यह बात फैली की यूपीएससी पैनल के विपरीत सरकार ने डीजी ट्रेनिंग अनुराग गुप्ता को नया डीजीपी बनाया है. अनुराग गुप्ता को प्रभारी डीजीपी बनाये जाने की खबर सोशल मीडिया पर खूब छाई रही. दूसरी तरफ शनिवार शाम में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एलान कर दिया गया कि अजय भटनागर को नया डीजीपी बना दिया गया. कुछ ने लिख दिया कि अजय सिंह बने डीजीपी. इस तरह से शनिवार को दिन से लेकर रात तक अफवाहों का बाजार गर्म रहा. हालांकि, अब तक सरकार ने डीजीपी की नियुक्ति को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं की है.

यूपीएससी के पैनल में शामिल नामों में से एक नाम की होगी घोषणा या फिर बनेगा प्रभारी डीजी: राज्य सरकार को यूपीएससी के भेजे गए पैनल से डीजीपी के नाम का चयन करना है. डीजीपी के चयन के लिए यूपीएससी ने सीबीआई में प्रतिनियुक्त अजय भटनागर, पुलिस हाउसिंग के एमडी सह डीजी एसीबी अजय कुमार सिंह और रेल एडीजी अनिल पालटा का नाम भेजा है. वरीयता के आधार पर भेजे गए इन तीनों नामों में से किसी एक को डीजीपी बनाया जाना है, लेकिन कहा जा रहा है कि झारखंड में प्रभारी डीजीपी के तौर अनुराग गुप्ता भी रेस में है. हांलाकि, वर्तमान राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया है कि 12 फरवरी को राज्य में नए डीजीपी की नियुक्ति कर दी जाएगी. नए डीजीपी की नियुक्ति दो सालों के लिए होगी, लेकिन एमवी राव के तर्ज पर एक बार फिर प्रभारी डीजीपी बनाये जाने की बात कही जा रही है. नए डीजीपी की घोषणा न होना भी इसी बात की तरफ संकेत दे रहा है.

ये भी पढ़ें: New DGP of Jharkhand: शुक्रवार को मिल सकता है झारखंड को नया डीजीपी, नीरज सिन्हा हो रहे रिटायर

अजय सिंह का नाम था चर्चा में: राज्य में नए डीजीपी के तौर पर 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा था. जिन अधिकारियों के नाम पैनल यूपीएससी ने भेजे हैं. उसमें 1989 बैच के ही आईपीएस अजय भटनागर और 1990 बैच के आईपीएस अनिल पालटा का नाम शामिल हैं. 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह इससे पहले पुलिस हाउसिंग के एमडी सह डीजी एसीबी थे. अजय कुमार सिंह राज्य में एडीजी रैंक में सीआईडी, स्पेशल ब्रांच, और रेल में सेवाएं दे चुके हैं. वहीं वह हजारीबाग, धनबाद समेत कई जिलों में बतौर एसपी भी सेवाएं दे चुके हैं.

उधर प्रभारी डीजीपी को लेकर सरयू राय ने किया था ट्वीट: झारखंड में प्रभारी डीजीपी बनाए जाने को लेकर राज्य के कद्दावर नेता सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट के जरिये आगाह भी किया था. सरियू राय ने ट्वीट में लिखा कि 12 फरवरी के पहले झारखंड डीजीपी की नियुक्ति होनी है. हेमंत सोरेन यूपीएससी से प्राप्त पैनल में से नियुक्ति करते हैं या पैनल से बाहर के किसी नाम को प्रभारी डीजीपी बनाते हैं. उम्मीद है अफवाह को निरस्त कर सरकार सुप्रीम कोर्ट से किए गए वादा के अनुरूप यूपीएससी पैनल से ही डीजीपी नियुक्त करेगी.

ये भी पढ़े: कौन बनेंगे झारखंड के नए डीजीपी, ये तीन नाम हुए हैं तय

दीपक प्रकाश ने भी किया ट्वीट: झारखंड डीजीपी को लेकर चल रहे कयास के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी ट्वीट कर लिखा है कि झारखंड हुआ DGP विहीन.जिम्मेदार कौन?

नीरज सिन्हा ने स्वतः छोड़ा पद: गौरतलब है कि झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा सेवानिवृत हो गए हैं. 10 फरवरी 2023 को उनका डीजीपी के तौर पर अंतिम कार्य दिवस था. 11 फरवरी 2023 को उनका फेयरवेल भी हो गया, जिसके बाद उन्होंने स्वतः अपना प्रभार छोड़ दिया, लेकिन झारखंड के नए डीजीपी के नाम की घोषणा नहीं हुई. नतीजा फिलहाल झारखंड बिना डीजीपी के है.

रांची: झारखंड पुलिस कप्तान विहीन हो गई है. झारखंड का नया डीजीपी कौन होगा, इसको लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है. शनिवार को ही नए डीजीपी के नाम का एलान तय था लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं और झारखंड में कयासों का बाजार गर्म हो गया है. इसके साथ ही कई नामों को लेकर चर्चाएं भी की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: Farewell Of DGP Niraj Sinha: विदाई समारोह में बोले झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा, दो वर्ष में नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस ने किया बेहतरीन काम

फैलती रही अफवाह: शनिवार को झारखंड के नए डीजीपी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के अफवाह उड़े. सबसे पहले यह बात फैली की यूपीएससी पैनल के विपरीत सरकार ने डीजी ट्रेनिंग अनुराग गुप्ता को नया डीजीपी बनाया है. अनुराग गुप्ता को प्रभारी डीजीपी बनाये जाने की खबर सोशल मीडिया पर खूब छाई रही. दूसरी तरफ शनिवार शाम में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एलान कर दिया गया कि अजय भटनागर को नया डीजीपी बना दिया गया. कुछ ने लिख दिया कि अजय सिंह बने डीजीपी. इस तरह से शनिवार को दिन से लेकर रात तक अफवाहों का बाजार गर्म रहा. हालांकि, अब तक सरकार ने डीजीपी की नियुक्ति को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं की है.

यूपीएससी के पैनल में शामिल नामों में से एक नाम की होगी घोषणा या फिर बनेगा प्रभारी डीजी: राज्य सरकार को यूपीएससी के भेजे गए पैनल से डीजीपी के नाम का चयन करना है. डीजीपी के चयन के लिए यूपीएससी ने सीबीआई में प्रतिनियुक्त अजय भटनागर, पुलिस हाउसिंग के एमडी सह डीजी एसीबी अजय कुमार सिंह और रेल एडीजी अनिल पालटा का नाम भेजा है. वरीयता के आधार पर भेजे गए इन तीनों नामों में से किसी एक को डीजीपी बनाया जाना है, लेकिन कहा जा रहा है कि झारखंड में प्रभारी डीजीपी के तौर अनुराग गुप्ता भी रेस में है. हांलाकि, वर्तमान राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया है कि 12 फरवरी को राज्य में नए डीजीपी की नियुक्ति कर दी जाएगी. नए डीजीपी की नियुक्ति दो सालों के लिए होगी, लेकिन एमवी राव के तर्ज पर एक बार फिर प्रभारी डीजीपी बनाये जाने की बात कही जा रही है. नए डीजीपी की घोषणा न होना भी इसी बात की तरफ संकेत दे रहा है.

ये भी पढ़ें: New DGP of Jharkhand: शुक्रवार को मिल सकता है झारखंड को नया डीजीपी, नीरज सिन्हा हो रहे रिटायर

अजय सिंह का नाम था चर्चा में: राज्य में नए डीजीपी के तौर पर 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा था. जिन अधिकारियों के नाम पैनल यूपीएससी ने भेजे हैं. उसमें 1989 बैच के ही आईपीएस अजय भटनागर और 1990 बैच के आईपीएस अनिल पालटा का नाम शामिल हैं. 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह इससे पहले पुलिस हाउसिंग के एमडी सह डीजी एसीबी थे. अजय कुमार सिंह राज्य में एडीजी रैंक में सीआईडी, स्पेशल ब्रांच, और रेल में सेवाएं दे चुके हैं. वहीं वह हजारीबाग, धनबाद समेत कई जिलों में बतौर एसपी भी सेवाएं दे चुके हैं.

उधर प्रभारी डीजीपी को लेकर सरयू राय ने किया था ट्वीट: झारखंड में प्रभारी डीजीपी बनाए जाने को लेकर राज्य के कद्दावर नेता सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट के जरिये आगाह भी किया था. सरियू राय ने ट्वीट में लिखा कि 12 फरवरी के पहले झारखंड डीजीपी की नियुक्ति होनी है. हेमंत सोरेन यूपीएससी से प्राप्त पैनल में से नियुक्ति करते हैं या पैनल से बाहर के किसी नाम को प्रभारी डीजीपी बनाते हैं. उम्मीद है अफवाह को निरस्त कर सरकार सुप्रीम कोर्ट से किए गए वादा के अनुरूप यूपीएससी पैनल से ही डीजीपी नियुक्त करेगी.

ये भी पढ़े: कौन बनेंगे झारखंड के नए डीजीपी, ये तीन नाम हुए हैं तय

दीपक प्रकाश ने भी किया ट्वीट: झारखंड डीजीपी को लेकर चल रहे कयास के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी ट्वीट कर लिखा है कि झारखंड हुआ DGP विहीन.जिम्मेदार कौन?

नीरज सिन्हा ने स्वतः छोड़ा पद: गौरतलब है कि झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा सेवानिवृत हो गए हैं. 10 फरवरी 2023 को उनका डीजीपी के तौर पर अंतिम कार्य दिवस था. 11 फरवरी 2023 को उनका फेयरवेल भी हो गया, जिसके बाद उन्होंने स्वतः अपना प्रभार छोड़ दिया, लेकिन झारखंड के नए डीजीपी के नाम की घोषणा नहीं हुई. नतीजा फिलहाल झारखंड बिना डीजीपी के है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.